'Bigg Boss' की एक्स-कंटेस्टेंट का चेहरा देखा तो भड़क गए लोग, बोले- सर्जरी क्यों करा ली पागल औरत

निक्की तंबोली ने तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम किया है। वे 'बिग बॉस' 14वीं सीजन की सेकंड रनरअप रही हैं, जिसकी विजेता रुबीना दिलाइक रही थीं। उन्होंने कई रियलिटी शोज में गेस्ट अपीयरेंस दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के 14वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tambol) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे साड़ी में हॉट अदाएं दिखाती अजर आ रही हैं। हालांकि, उनका यह अंदाज़ उनके चाहने वालों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वे निक्की को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं। इतना ही नहीं, निक्की के चेहरे को देखकर भी लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है।

वीडियो में लिखा- मैं कमाल बनने की कोशिश नहीं करती

Latest Videos

26 साल की निक्की ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मैं कमाल की बनने की कोशिश नहीं करती, कमाल मेरी तरह बनने की कोशिश करता है।" निक्की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे उनका साड़ी का ट्यूटोरियल बताया जा रहा है। हालांकि, लोग निक्की के इस पहनावे और उनके चेहरे को देखकर तरह-तरह के कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

निक्की के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "ये भी मत पहन तू बहन, कष्ट मत दे अपने शरीर को।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "बकवास। एक और उर्फी है क्या ये? बस करो निक्की, तुम्हारा इससे ऊपर अलग लेवल है।"

एक यूजर का कमेंट है, "अब ये भी उर्फी होने लगीं। वहीं, एक यूजर ने लिखा है, "साड़ी है या रेनकोट?" एक यूजर का कमेंट है, "सर्जरी क्यों करा ली पागल औरत। इतनी अच्छी शक्ल थी, बेकार की #ल था तेरे को पगलैट।"

एक यूजर का कमेंट है, "इसने फेस को क्या किया? उफ्फ! हो सकता है फ़िल्टर ने उसे अलग दिखा दिया हो?" एक यूजर कमेंट है, "इसने .नोज सर्जरी कराई है?" एक यूजर का कमेंट है, "ऐसे सर्जरी करवाते हैं ये लोग कि कोई पहचान ही नहीं। जब उनको खुद को अपनी शक्ल पसंद नहीं तो ऑडियंस से क्या उम्मीद है?"

इन फिल्मों और टीवी शोज में किया निक्की ने काम

बता दें कि निक्की तंबोली ने तेलुगु भाषा की फिल्मों 'Chikati Gadilo Chithakotudu' और 'Thipparaa Meesam' और तमिल भाषा की फिल्म 'कंचना 3' में काम किया है। हिंदी बेल्ट में उन्हें बतौर कंटेस्टेंट दो रियलिटी शो 'Bigg Boss 14' और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 11' में देखा जा चुका है।

और पढ़ें...

जब हवाई जहाज में SEX करते 'पकड़े' गए थे करन जौहर, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

SHOCKING: एक्ट्रेस के Ex- हसबैंड ने कहा - फिल्म इंडस्ट्री सबसे बड़ा वेश्यालय, बेटियों को यहां नहीं फंसने दूंगा

प्रकाश झा ने आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को बताया बकवास, भड़कते हुए कहा- फ़िल्में बनाना बंद कर दो

आखिर क्यों सोहेल खान से अलग हुईं उनकी पत्नी, सीमा सजदेह का जवाब सुन मैच मेकर के भी छूट गए पसीने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts