- Home
- Entertainment
- Bollywood
- आखिर क्यों सोहेल खान से अलग हुईं उनकी पत्नी, सीमा सजदेह का जवाब सुन मैच मेकर के भी छूट गए पसीने
आखिर क्यों सोहेल खान से अलग हुईं उनकी पत्नी, सीमा सजदेह का जवाब सुन मैच मेकर के भी छूट गए पसीने
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) की पत्नी रहीं सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) हाल ही नेटफ्लिक्स (Netflix) के शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 2' ( Fabulous Lives of Bollywood Wives Season 2) में नजर आईं। इस दौरान उनके साथ संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की पत्नी महीप कपूर (Maheep kapoor), चंकी पांडे (Chunkey Pandey) की पत्नी भावना पांडे, एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) और एक्ट्रेस और इंडियन मैच मेकिंग सीमा तपारिया (Sima Taparia) भी मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि वे वहां सीमा सजदेह को अपना जोड़ीदार ढूढ़ने में मदद करने के लिए पहुंची थीं। लेकिन इस दौरान उन्होंने ऐसा मजाक किया कि सीमा तपारिया का चेहरा उतरा गया और वे पसीना-पसीना हो गईं। नीचे कीई स्लाइड्स में पढ़िए आखिर सीमा सजदेह ने सोहेल खान से तलाक के बारे में ऐसा क्या खुलासा कर दिया कि सीमा तपरिया के पसीने छूट गए...

जब सीमा तपारिया ने सीमा सजदेह से पूछा कि उन्होंने सोहेल खान के साथ अपनी 22 साल की शादी क्यों तोड़ दी? तो उनका जवाब था कि उनके विचार नहीं मिल रहे थे। इस पर सीमा तपारिया ने पूछा कि उन्हें यह समझने में 22 साल का वक्त क्यों लग गया? तो वे कुछ नाराज दिखाई दीं। हालांकि, उन्होंने मजाक में कहा कि दरअसल, उन्हें महिलाएं पसंद हैं।
सीमा तपारिया सीमा सजदेह के जवाब से कुछ खास नजर नहीं आईं। इस पर सीमा सजदेह ने हंसते हुए घबराई हुई सीमा तपारिया को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि उसे कुछ हद तक पसीना आ रहा था।"
इसके आगे महीप ने सीमा तपारिया से कहा कि क्या वे सीमा सजदेह के लिए दुल्हन ढूंढ सकती हैं? जवाब में उन्होंने साफतौर पर कहा, "मैं ऐसा नहीं करती। भारत में अभी तक यह खुलकर नहीं होता है। हम भविष्य में देखेंगे, लेकिन फिलहाल नहीं।"
महीप कपूर ने एपिसोड के शूटिंग की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें से कुछ में वे नीलाम, भावना, सीमा और करन जौहर के साथ दिखाई दे रही हैं तो एक तस्वीर में सीमा सजदेह नीलम, सीमा तपारिया और महीप के साथ सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स को शो पर सीमा तपारिया की मौजूदगी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है और वे उन्हें तरह-तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है, "तो अब सीमा आंटी इनमें से किसी की शादी करवाएंगी, जो पहले से शादीशुदा हैं, उनमें नॉट (गांठ) निकालेंगी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मुंबई की सीमा तपारिया क्या रही हैं? क्या वे सीमा (सजदेह) के लिए रिश्ता तलाशने गई हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "OMG! सीमा आंटी भी पहुंची हैं।"
बात सोहेल खान और सीमा सजदेह के रिश्ते की करें तो उनकी शादी 1998 में हुई थी। उनके दो बेटे हैं निर्वाण और योहान। हालांकि, इसी साल सोहेल और सीमा अलग हो गए हैं।
और पढ़ें...
संजय कपूर को छोड़कर चली गई थीं उनकी पत्नी, महीप ने खुद किया खुलासा
मनीष पॉल की बेटी को देख फटी रह गईं लोगों की आंखें, VIRAL VIIDEO देख बोले- OMG!
सिर्फ 75 रुपए खर्च कर सिनेमा हॉल मे देख सकते हैं 'Brahmastra', जानिए कब और कैसे उपलब्ध होगी फिल्म
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।