'दया भाभी' के लिए परेशानी का सबब बना 'तारक मेहता...' का किरदार, क्या इसी वजह से नहीं कर रहीं वापसी?

Published : Oct 10, 2022, 02:02 PM IST
'दया भाभी' के लिए परेशानी का सबब बना 'तारक मेहता...' का किरदार, क्या इसी वजह से नहीं कर रहीं वापसी?

सार

दिशा वाकाणी गुजराती फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से उसी वक्त जुड़ गई थीं, जब 2008 में यह शो शुरू हो रहा था। शो में उनकी आवाज़ काफी अलग सुनाई देती थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वाकाणी (Disha Vakani) को यह शो छोड़े 5 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है और उनकी दोबारा वापसी की संभावनाएं भी लगभग ख़त्म हो गई हैं। लेकिन दिशा के फैन्स उन्हें खूब याद करते रहते हैं। इस बीच दिशा का एक पुराना इंटरव्यू मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसने उन्होंने बताया था कि कैसे यह किरदार उनके लिए परेशानी का सबब बन गया था। उनकी मानें तो इस किरदार की वजह से उनके गले में दिक्कत शुरू हो गई थी।

2010 का इंटरव्यू हुआ वायरल

दिशा का यह इंटरव्यू 2010 का है, जो उन्होंने एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट को दिया था। उन्होंने कहा था, "जी हां, एक ही तरह की आवाज़ को मेन्टेन करना हर वक्त काफी मुश्किल होता है।  लेकिन भगवान की कृपा है कि अब तक इसने मेरी आवाज़ को नुकसान नहीं पहुंचाया है या किसी तरह की गले की परेशानी खड़ी नहीं की है। चूंकि मैं हर दिन 11 से 12 घंटे शूट करती हूं, इसलिए अब यह मेरी आदत में आ चुका है।"

दिक्कत की वजह से वापसी नहीं की?

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दिशा को दया के किरदार के लिए अजीबो-गरीब आवाज़ निकालने की वजह से गले में कोई प्रॉब्लम हो गई थी और संभवतः उन्होंने इसी वजह से शो छोड़ने के बाद इसमें वापसी नहीं की है। दिशा ने 2017 में उस वक्त इस शो से ब्रेक लिया था, जब वे पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं। तब मेकर्स और दर्शकों को उम्मीद थी कि वे कुछ महीने तक अपने बेबी की देखभाल करने के बाद शो पर वापसी कर लेंगी।  लेकिन वे अब तक नहीं लौटीं। कुछ समय पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि दिशा वाकाणी के शो पर लौटने की अब कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।

अक्टूबर अंत तक शो में लौटेगी दया?

पिछले महीने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि दिशा वाकाणी अभी भी 'तारक मेहता...' के कॉन्ट्रैक्ट में हैं और मेकर्स उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में मेकर्स के हवाले से यह भी कहा गया था कि वे अक्टूबर के अंत तक या नवम्बर की शुरुआत में दया बेन की वापसी शो में कराएंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि दिशा वाकाणी शो पर लौटने को राजी नहीं होती हैं तो उनकी जगह किसी और को दया बेन के रोल में लेकर आया जाएगा।

और पढ़ें...

नाबालिग रेखा को एक्टर ने बांहों में जकड़ा और जबरदस्ती करता रहा KISS, लोग सीटी बजाकर बढ़ा रहे थे हौसला

'शादी से पहले सेक्स या...', शादी के 4 महीने बाद मां बनी नयनतारा तो ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

BOX OFFICE पर तहलका मचाने आ रहा 500 करोड़ में बनी 'PS1' का दूसरा पार्ट, जानिए कब हो रहा रिलीज?

SHOCKING: प्रोड्यूसर ने उर्फी जावेद पर बनाया बोल्ड सीन का दबाव, नहीं मानीं तो घर पर गुंडे भेजे

 

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस