7 महीने में हो गईं दो बेटियां, अब एक्ट्रेस ने बताया कैसे दोनों को पालने में नहीं मिल पा रहा आराम

देबिना बनर्जी ने 2011 में 'रामायण' में राम का रोल करने वाले गुरमीत चौधरी से शादी की। 2021 में वे उनके साथ दोबारा शादी के बंधन में बंधी। अप्रैल 2022 में उनकी बड़ी बेटी लियाना और नवम्बर 2022 में उनकी दूसरी बेटी निनूड़ी का जन्म हुआ।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी पर 'रामायण' (Ramayan) में सीता (Sita) और 'चिड़ियाघर'(Chidiyaghar) में मयूरी जैसे किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस देबिना बनर्जी  (Debina Bonnerjee) अब दो बेटियों की मां हैं। खास बात यह है कि दोनों बेटियों में महज 7 महीने का अंतर है। अब अपने एक वीडियो में देबिना ने यह बताया है कि दोनों बेटियों को को पालने में उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ रहा है। दरअसल, देबिना का यूट्यूब चैनल है, जहां वे अपनी पर्सनल लाइफ से अपने फैन्स को रूबरू कराती रहती हैं। अपना ताजा वीडियो भी उन्होंने यूट्यूब पर ही साझा किया है।

बेटी के रोने से होती है सुबह

Latest Videos

देबिना वीडियो में बता रही हैं कि वे सुबह नीनूड़ी (छोटी बेटी) के रोने से उठती हैं। उठते ही वे सबसे पहले बेटी को दूध पिलाती हैं। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि कई बार जब वे बाहर होती हैं या घर आने में उन्हें देरी हो जाती है और इस दौरान जब उनकी बेटियों को भूख लगती है तो उन्हें अपने आप पता चल जाता है। उनके मुताबिक़, उनके ब्रेस्ट से अपने आप दूध निकलने लगता है और कई बार तो ऐसा होता है कि उनकी पूरी ड्रेस भीग जाती है। उनके मुताबिक़, वे अपनी बेटी के लिए दूध निकालकर घर पर रख कर जाती हैं। लेकिन जब भी उनकी बेटी को भूख लगती है, उन्हें बाहर होते हुए भी पता चल जाता है।

मसाज के लिए आती है जापा

देबिना ने बताया कि बेटी को दूध पिलाने के बाद वे बाकी काम के लिए उठती हैं। लेकिन जैसे ही अपनी बेटी को बेड पर सुलाती हैं, वह तांडव वाला रोना शुरू कर देती है। उनके घर में जापा आती है, जो पहले उनकी बड़ी बेटी का मसाज करती है और फिर उनका मसाज करती है। नीनूड़ी अभी छोटी है, इसलिए उसका मसाज नहीं होता है। हालांकि, देबिना की मां नीनूड़ी को कुछ स्ट्रेचिंग करा देती हैं, ताकि उसकी अच्छे से नींद हो सके।

मॉर्निंग वॉक पर जाती हैं देबिना

देबिना ने बताया है कि लियाना और नीनूड़ी को फीडिंग कराने, उनके मालिश और स्नान कराने के बाद वे मॉर्निंग वॉक पर जाती हैं। अभी वे ज्यादा दूर नहीं जातीं, लेकिन डेढ़ किलोमीटर की वॉक धीरे-धीरे कर लेती हैं। वॉक के दौरान पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) उनके साथ होते हैं। वॉक से आने के बाद वे नहाती हैं। देबिना ने यह भी बताया कि नहाने का समय मिलाकर वे तकरीबन 15 मिनट अपने लिए देती हैं।

आराम करने का वक्त नहीं मिलता

देबिना ने अपने वीडियो में खुलासा किया है कि उन्हें आराम करने का समय नहीं मिलता है। क्योंकि जब नीनूड़ी रोती है तो उसकी आवाज सुनकर उनकी बड़ी बेटी लियाना भी उठ जाती है। वे नीनूड़ी को सुलाती हैं और फिर लियाना के साथ खेलने में लग जाती हैं। इस तरह कभी बड़ी बेटो तो कभी छोटी बेटी के साथ ही उनका पूरा दिन निकल जाता है।  देबिना के मुताबिक, अगर दोनों बेटियों को एक ही कमरे में सुला दें तो उनकी खैर नहीं रहती। क्योंकि एक उठती है तो दूसरी अपने आप ही उठ जाती है। हालांकि, एक मां होने के नाते वे इस बारे में शिकायत नहीं कर सकतीं।

वजन कम होने की असली वजह

देबिना ने बताया कि उनका वजन कम हो रहा है, लेकिन यह सिर्फ उनकी उस डेढ़ किलोमीटर की वॉक से ही हो रहा है। क्योंकि वे ना तो अभी हैवी वर्कआउट कर सकती हैं और ना ही डाइटिंग पर रह सकती हैं। उनके मुताबिक़, 6 महीने बाद जब उनके टांके ठीक हो जाएंगे, तब वे वर्कआउट पर प्रॉपर समय देंगी और खुद को एकदम फिट कर लेंगी।

और पढ़ें...

शादी के बाद बढ़ गया इन 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस का वजन, कुछ का तो ऐसा हाल कि पहचान पाना भी मुश्किल

Year Ender 2022: गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं 10 इंडियन फ़िल्में, यहां भी साउथ बॉलीवुड पर भारी

सामने आई अजय देवगन की कुल संपत्ति की डेटल, जानिए प्राइवेट जेट समेत क्या-क्या है इसमें शामिल?

तलाक के 3 महीने बाद ही नई गर्लफ्रेंड संग दिखे हनी सिंह, VIRAL VIDEO देख लोग ले रहे जमकर मजे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा