
मुंबई। गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma)के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में मेहमान बनकर पहुंचीं। उनके साथ पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon), अनीता राज (Anita Raj) भी थीं। इस दौरान कपिल शर्मा ने शो में इन तीनों एक्ट्रेस के साथ जमकर हंसी-मजाक किया। हाल ही में चैनल ने इस एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कपिल शर्मा जीनत अमान से अजीबोगरीब सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जीनत अमान के साथ फ्लर्ट करते हुए उनके गानों ‘भीगी भीगी रातों में’ और ‘हाय हाय ये मजबूरी’ पर बात करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान कपिल पूछते हैं- आप कभी ये झरने के नीचे शॉवर ले रही हैं, कभी बारिश में नहा रही हैं। आपने कभी डायरेक्टर से पूछा नहीं कि आपको क्या लगता है, मैं घर से नहा कर नहीं आती? ये सवाल सुनकर जीनत पहले तो हंसती हैं, लेकिन बाद में जो जवाब देती हैं वो सुनकर कपिल भी चौंक जाते हैं।
जीनत अमान ने यूं दिया कपिल के सवाल का जवाब :
कपिल की बात का जवाब देते हुए जीनत अमान (Zeenat Aman) कहती हैं- मेरे दिमाग में किसी ने ये बात डाल दी कि जब आपको बारिश में नहलवाते हैं तो प्रोड्यूसर के यहां पैसों की बारिश होती है। जीनत अमान का जवाब सुनकर कपिल सन्न रह जाते हैं। इसके बाद कपिल पूनम ढिल्लों और अनीता राज से भी कई मजेदार सवाल पूछते हैं।
पूनम ढिल्लों से बोले- आपकी वजह से सनी देओल कर गए रोमांस :
कपिल शर्मा पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) से कहते हैं कि फिल्म ‘सोनी महिवाल’ में आप कितनी सोनी लगी हैं। सच कहूं तो उस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) आपकी वजह से ही रोमांस कर गए। लेकिन उसके बाद तो वो वो सीधे मारपीट वाली फिल्मों में उतर आए। कपिल की ये बात सुनकर पूनम ढिल्लों समेत वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंस पड़े। बता दें कि इस एपिसोड में सिंगर साधना सरगम, किशारे कुमार के बेटे अमित कुमार और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक भी पहुंचे।
कपिल ने ली अनु मलिक की चुटकी :
कपिल ने अनु मलिक (Anu Malik) से सवाल करते हुए कहा- जब आप अपनी धर्मपत्नी को पहली बार मिले तो आपने ऐसे ही मस्ती मजाक में छेड़ने के लिए एक गाना बनाया कि एक गरम चाय की प्याली हो। उन्होंने इसको सीरियसली लेते हुए आपसे शादी कर ली और तबसे आपने चाय छोड़कर कॉफी पीनी शुरू कर दी। कपिल की इस बात पर अनु मलिक समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
ये भी पढ़ें -
Sharmila Tagore Birthday:जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।