साढे़ छह महीने की बेटी के साथ घर में टाइम स्पेंड कर रहे कपिल शर्मा, सामने आई अनसीन फोटोज

Published : Jun 02, 2020, 03:50 PM ISTUpdated : Jun 02, 2020, 08:01 PM IST
साढे़ छह महीने की बेटी के साथ घर में टाइम स्पेंड कर रहे कपिल शर्मा, सामने आई अनसीन फोटोज

सार

कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के जरिए हमेशा ही लोगों को हंसाते नजर आए हैं। उनका मजाक करने का अंदाज लोगों को बड़ा ही भाता है। लेकिन, इन दिनों लॉकडाउन की वजह से दर्शकों को कपिल शर्मा का शो देखने के लिए नहीं मिल रहा है। ऐसे में कपिल की कॉमेडी को लोग भले ही मिस कर रहे हों।

मुंबई. कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के जरिए हमेशा ही लोगों को हंसाते नजर आए हैं। उनका मजाक करने का अंदाज लोगों को बड़ा ही भाता है। लेकिन, इन दिनों लॉकडाउन की वजह से दर्शकों को कपिल शर्मा का शो देखने के लिए नहीं मिल रहा है। ऐसे में कपिल की कॉमेडी को लोग भले ही मिस कर रहे हों। लेकिन, उनके ये दिन बड़े ही आराम से बीत रहे हैं। वो इस समय को अपनी बेटी अनायरा के साथ बिता रहे हैं, जिसकी कुछ अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

 

महाराष्ट्र सरकार ने दी शूटिंग की इजाजत

बता दें कि हाल ही में महाराष्‍ट्र सरकार ने नॉन-कंटेनमेंट जोन में टीवी और फिल्‍मों की शूटिंग की इजाजत दे दी है। यानी, अब मार्च से बंद पड़ा फिल्‍मों की शूटिंग का काम शुरू होने वाला है। हालांकि, इसके साथ ही सरकार ने शूटिंग के लिए जरूरी गाइडलाइंस भी जारी की है। अब जल्‍द ही कपिल शर्मा के शो की भी शूटिंग शुरू हो सकती है। कपिल के शो में परमानेंट गेस्‍ट बनी नजर आती अर्चना पूरन सिंह ने भी महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे को शूटिंग शुरू करने की इजाजत देने के लिए धन्‍यवाद भी किया है। अर्चना ने सीएम को थैंक्‍यू कहते हुए लिखा कि इस फैसले से कई लोगों के चहरों पर मुस्‍कुराहट फिर से वापस आ जाएगी।

बता दें कि कपिल शर्मा की शादी द‍िसंबर, 2018 में हुई थी और द‍िसंबर 2019 में वह पिता बन गए थे। अपनी बेटी के आने के बाद से ही कपिल शूटिंग के बाद बेटी के साथ रहने के लिए काफी वक्‍त न‍िकालते हैं।

सबसे चर्चित वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...

शहीद भगत सिंह की बहन को लेकर फैलाए एक झूठ से रो पड़ा देश, जानें सच

दिमाग की बत्ती जलाओ और IAS इंटरव्यू के इन 5 अटपटे सवालों के दो जवाब

डोली धरती, खिसकी जमीन, जिंदा ही दफ़न हो गए 20 लोग

मौत को ऐसे भी दी जा सकती है मात, किस्मत का खेल दिखाता ये लाजवाब वीडियो

ऐसे तैयार किया जाता है तिरुपति बालाजी का प्रसाद

अपने बच्चे को बचाने के लिए काले नाग से भिड़ गई मां, आगे जो हुआ वो कर देगा हैरान

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?