
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) इन दिनों घर-घर में पसंद किया जा रहा है। बीती शाम के एपिसोड में ऐसा कुछ हुआ कि कंटेस्टेंट की बात सुनकर बिग बी ने अपना मुंह छुपा लिया। दरअसल, मंगलवार के एपिसोड में रोल ओवर कंटेस्टेंट भुवनेश्वर के कृष्णा दास हॉटसीट पर बैठे। उन्होंने खेलना शुरू किया और बिग बी द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। गेम खेलते-खेलते दोनों ने आपस में बातचीत भी की। इसी बीच कंटेस्टेंट दास ने बताया कि उनकी पत्नी उन्हें प्यार नहीं करती है। जब बिग बी ने इसकी वजह जाननी चाही तो दास ने बताया- जब भी मैं आपकी फिल्म देखता हूं तो पत्नी नाराज हो जाती है और कहती है कि क्या फालतू पिक्चर देख रहे है। जैसे ही उन्होंने फिल्म का नाम बताया तो बिग बी हैरान रह गए और अपना चेहरा छुपाने लगे और बोले- ठहरे जरा हजम करने दीजिए।
कंटेस्टेंट की पत्नी से पूछा बिग बी ने सवाल
कंटेस्टेंट कृष्णा दास की बात सुनकर अमिताभ बच्चन शॉक्ड रह गए और कुछ सेकंड के लिए वे कुछ बोल ही नहीं पाए। शो में दास की पत्नी भी मौजूद थी और अपने पति के मुंह से ऐसी बात सुनकर नर्वस हो गई। इसके बाद बिग बी ने खुद को संभाला और दास की पत्नी से पूछा- क्या हम फालतू पिक्चर बनाते है ? बिग बी की बात सुनकर दर्शक ठहाका लगाकर हंसने लगे। वहीं, दास की पत्नी ने भी खुद को बचाने की कोशिश की। आपको बता दें कि बिग बी दोबारा कोरोना की चपेट में आ गए थे और उन्होंने 23 अगस्त को इसकी सूचना सोशल मीडिया के जरिए दी थी। हाल ही में कोरोना को मात देने के बाद उन्होंने दोबारा केबीसी की शूटिंग शुरू की।
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
बात अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो 79 साल की उम्र में भी वे काफी एक्टिव है। इस उम्र में भी वे लगातार फिल्में कर रहे है। उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में है। वहीं, मंगलवार को उनकी फिल्म गुडबाय का ट्रेलर रिलीज किया गया। यह फिल्म इसी साल अक्टूबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
जवान हीरोज से भी ज्यादा FIT नजर आते हैं 79 साल के अमिताभ बच्चन, जानें क्या खाकर दिखते है इतने यंग
यूं ही नहीं नेशनल क्रश कहलाती हैं रश्मिका मंदाना, इन 10 PHOTOS में देखें साउथ एक्ट्रेस की खूबसूरती
SEX-बोल्डनेस का तड़का और दहशत लेकर आ रही ये 9 वेब सीरीज, जानें कब और कहां देखा जा सकता है इन्हें
'अब तुम बॉलीवुड पत्नी नहीं' सोहेल खान से तलाक के बाद आखिर क्यों उठ रहे सीमा सजदेह को लेकर ऐसे सवाल ?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।