तो क्या Ekta Kapoor को मिल गई उनके शो की नई Naagin, इन दो एक्ट्रेस का नाम आया सामने

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने हाल ही में एक रियलिटी शो में अपने सुपरहिट शो 'नागिन 6' (Naagin 6) को लेकर अनाउंसमेंट किया था। इस दौरान एकता ने बताया था कि उनके शो की लीड एक्ट्रेस का नाम 'M' से शुरू होगा।

मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने हाल ही में एक रियलिटी शो में अपने सुपरहिट शो 'नागिन 6' (Naagin 6) को लेकर अनाउंसमेंट किया था। इस दौरान एकता ने बताया था कि उनके शो की लीड एक्ट्रेस का नाम 'M'से शुरू होगा। इसके बाद से ही नागिन को लेकर कोई महिमा मकवाणा तो कोई महक चहल का नाम बता रहा था। हालांकि, अब खबर आ रही है कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने नागिन 6 के लिए महक चहल (Mahek Chahal) और रिद्धिमा पंडित (Riddhima Pandit) को फाइनल कर लिया है।

महक चहल कुछ दिनों पहले ही रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आई थीं। वहीं, रिद्धिमा पंडित 'बिग बॉस ओटीटी' में काम कर चुकी हैं। दोनों ही एकता कपूर के शो के लिए कन्फर्म मानी जा रही हैं। बता दें कि एकता कपूर के शो नागिन का नया सीजन जनवरी, 2022 में रिलीज हो सकता है। इससे पहले खबरें थीं कि नई नागिन रुबीना दिलैक होंगी। 

Latest Videos

इस दिन ऑनएयर होगा शो : 
टीवी के कई पॉपुपर शो प्रोड्यूस कर चुकीं एकता कपूर ने हाल ही में ऐलान किया था कि नागिन का नया सीजन 30 जनवरी यानी नए साल से ऑन एयर होगा। बता दें कि अभी तक एकता कपूर के नागिन शो में मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, जैस्मिन भसीन, रश्मि देसाई नागिन का किरदार निभा चुकी है। हालांकि, नागिन सीरियल का 5वां सीजन ज्यादा वक्त नहीं चल पाया था। दर्शकों द्वारा इसे नकार दिया गया था और आनन-फानन ने इस शो को बंद करने का फैसला लिया गया था। 

एकता कपूर के कई सीरियल 1 हजार एपिसोड से भी ज्यादा चले : 
बता दें कि एकता कपूर के करीब 12 सीरियल्स ने 1000 से अधिक एपिसोड पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया है। इन शोज में क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की, कसौटी जिंदगी की, कुसुम, कुमकुम भाग्य, ये हैं मोहब्बतें जैसे शोज शामिल है। 2000 में क्योंकि सास भी कभी बहू सीरियल को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इस शो के करीब 1800 से भी अधिक एपिसोड प्रसारित किए गए। शो की कहानी तुलसी और विरानी परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बने इस शो ने टीवी शोज को एक नई दिशा दी थी। इतना ही नहीं उनके करियर भी पटरी पर आ गया था।

ये भी पढ़ें -
सरकती पैंट संभालती दिखी Urfi Javed, फोटो देख एक यूजर बोला- हर दिन कपड़े बढ़ते जा रहे इनके ये ठीक बात नहीं

83 Film: Kapil Dev से मैच जिताने की उम्मीद छोड़ चुकी थीं पत्नी, बीच में ही मैच छोड़कर होटल लौट गई थीं Romi Dev


तो क्या Katrina Kaif को बहू बनाने के फेवर में नहीं है Vicky Kaushal की फैमिली के कुछ लोग, उठाया ये कदम

Film 83: Kapil Dev के कैरेक्टर में घूसने Ranveer Singh इतने दिन रहे थे उनके घर, जानें फिल्म से जुड़ी बातें

बिना मेकअप और नाइट सूट में बेटे संग दिखी Kareena Kapoor तो अपनी दुल्हनिया को लेकर मुंबई पहुंचा ये हीरो

इस सवाल का गलत जवाब देने के बाद भी Priyanka Chopra बनी थी मिस वर्ल्ड, 1 डर के कारण थी खौफ में

जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों को भड़काया जा रहा, Waqf Amendment Bill में कुछ गलत नहीं'। Syed Naseruddin Chishty
'मस्जिद-ईदगाह और...', वक्फ बिल को लेकर केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने क्लियर किया सारा
ईरान पर भयंकर शर्त और धमकी, ट्रंप ने कहा- डील करो वरना...अब मिडिल ईस्ट में शुरू होगा युद्ध?
'जल्द आने वाला है Waqf Bill', Kiren Rijiju ने देश के मुसलमानों से क्यों जोड़ा हाथ?
Ravi Kishan को IIFA Award, सांसद ने बताया 34 साल का दर्द, कहा- 'अवार्ड गोरखपुर को समर्पित'