मनीष पॉल की बेटी को देख फटी रह गईं लोगों की आंखें, VIRAL VIIDEO देख बोले- OMG!

सार

मनीष पॉल ने अपने घर में गणपति बप्पा की स्थापना की थी और गुरुवार को उन्होंने इनका विसर्जन कर दिया। विसर्जन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पत्नी, बेटी और बेटे के साथ दिखाई दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे इन दिनों गणेशोत्सव मना रहे हैं। गणेश चतुर्थी के दिन सेलेब्स ने विधि विधान से अपने घर में  गणपति बप्पा की स्थापना की और अगले दिन या तीसरे दिन परम्परा निभाते हुए उनका विसर्जन कर दिया। सेलेब्स के साथ-साथ उनके बच्चे भी इस दौरान काफी लाइमलाइट बटोर रहे हैं। रवीना टंडन की बेटी के बाद अब लोगों का ध्यान टीवी होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल की बेटी आयशा खींच रही है। सोशल मीडिया पर मनीष पॉल के गणपति विसर्जन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ पत्नी संयुक्ता पॉल के अलावा उनकी बेटी सायशा और बेटे युवान भी दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स मनीष पॉल की बेटी को देख हैरान है और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें : रवीना टंडन की बेटी की खूबसूरती देख क्रेजी हुए इंटरनेट यूजर्स, बता रहे तारा सुतारिया की हमशक्ल

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "मुझे लगा छोटी बहन है।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "wow! ख़ूबसूरत। मनीष की बेटी, वो भी इतनी बड़ी।" एक यूजर का कमेंट है, "इनकी बेटी है इतने बड़ी? कब हुई, पता ही नहीं चला।" 

एक यूजर ने चौंकते हुए लिखा है, "क्या? उसकी इतनी बड़ी बेटी है? OMG, मैंने सोचती थी कि वे बहुत छोटे हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "क्या बाल विवाह हुआ था मनीष पॉल का?" एक यूजर का कमेंट है, "इसकी इतनी बड़ी बेटी है?"

ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखे बाप-बेटी 

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मनीष पॉल बेटी के प्रति प्रोटेक्टिव दिखाई दे रहे हैं।बेटी थोड़ी सहमी हुई है, जबकि मनीष ने  उसका हाथ थाम रखा है। बाप-बेटी ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी स्टनिंग दिख रहे हैं।

2007 में हुई मनीष पॉल की शादी

41 साल के मनीष पॉल की पत्नी का नाम संयुक्ता है, जो बंगाली बाला हैं। दोनों स्कूल टाइम के दोस्त हैं। 1998 में उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और 2007 में परिवार की सहमति से उन्होंने शादी कर ली। 2011 में उनकी बेटी सायशा और 2016 में उनके बेटे युवान का जन्म हुआ।

'जुग जुग जियो' में दिखे थे मनीष

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार मनीष फिल्म 'जुग जुग जियो' में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन और कियारा आडवाणी महत्वपूर्ण भूमिका थे। उनकी अपकमिंग फिल्म 'जट एंड जूलियट' है। टीवी पर वे 'झलक दिखला जा 10' के होस्ट के रूप में दिखाई देंगे, जो 3 सितम्बर से शुरू हो रहा है।

और पढ़ें...

सिर्फ 75 रुपए खर्च कर सिनेमा हॉल मे देख सकते हैं 'Brahmastra', जानिए कब और कैसे उपलब्ध होगी फिल्म

कौन है ऐश्वर्या राय की यह हमशक्ल, जिसे देखते ही लोग सलमान खान को दे रहे उससे शादी का सलाह

Cuttputlli Review: अक्षय कुमार की इस साल की चौथी फिल्म रिलीज, सस्पेंस थ्रिलर के शौक़ीन हैं तो जरूर देखें

पति ने दोस्तों के साथ कर दिया था इस टॉप एक्ट्रेस का सौदा, सोने को तैयार नहीं हुई तो कर दी थी पिटाई!

Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Terror Attack : अटारी बॉर्डर बंद होने से पहले पाकिस्तानियों का लगा हुजूम, निकाली भड़ास
UP Board 12th Result 2025 : सेकेंड स्टेट टॉपर Anushka Singh ने बताई सफलता की कहानी, IAS बनना है सपना