
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) के शो 'रनिंग वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स'(Running Wild with Bear Grylls) के स्पेशल एपिसोड में दिखाई दिए थे। शो में दिखाया गया कि रणवीर सर्वियाई जंगल में बहादुरी के साथ पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए सर्विका रामोंडा नाम का दुर्लभ फूल तलाश कर रहे हैं। रणवीर सिंह स्पेशल यह एपिसोड उनके फैन्स को काफी पसंद आया। लेकिन वे इसमें कुछ ऐसा कर गए, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स की नाराजगी झेलनी पड़ रही है।
बियर गिल्स को Kiss करना पड़ा भारी
दरअसल, शो से रणवीर सिंह की एक क्लिप सोशल मीडिया अपर वायरल हो रही है, जिसमें वे आक्रामकता के साथ बिना रुके बियर ग्रिल्स (Bear Grylls) के गाल और गले पर लगातार Kiss किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को रणवीर का यह व्यवहार बेहद बुरा लगा है और लोग तरह-तरह की मीम बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ इस क्लिप को शेयर कर निराशा जता रहे हैं और इसे बॉर्डर लाइन असॉल्ट बता रहे हैं। यहां तक कि खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले फिल्म अभिनेता और प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने भी रणवीर को ट्रोल किया है। केआरके ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "बियर ग्रिल्स भी सोच रहा होगा कि ये मैंने जिंदगी की कौनसी गलती कर दी, ऐसे जंगली को शो में लेकर।"
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स की बात करें तो एक ने लिखा है, "क्या रणवीर सिंह भूल गए हैं कि बियर ग्रिल्स के शो में वे पूरे देश को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। उनका व्यवहार पूरी तरह शर्मिंदगी भरा था।"
एक यूजर का कमेंट है, "बचकानी एक्टिंग और बेतुके कपड़े पहनने से लेकर हानिरहित हंसमुख स्वभाव रखने वाले रणवीर सिंह ने आधिकारिक तौर पर क्रीपी, होमो और घिनौनेपन का दायरा पार कर लिया है। बॉलीवुड और भारत के लिए वे शर्मिंदगी बन गए हैं।"
एक यूजर ने लिखा है, "इस एपिसोड के बाद बियर ग्रिल्स इंडिया नहीं आएंगे।" इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने कमेंट है, जिनमें से कुछ आप नीचे देख सकते हैं:-
रणवीर सिंह के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार फ्लॉप फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में दिखाई दिए रणवीर सिंह की आने वाली फिल्मों में रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली 'सर्कस' और करन जौहर डायरेक्टेड 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शामिल हैं।
और पढ़ें...
इन 9 साउथ इंडियन फिल्मों ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, इनके इंटिमेट सीन्स के आगे फीका है बॉलीवुड
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।