Bigg Boss: घर में हो रहे ड्रामे को देख भड़के Salman Khan, Shamita shetty समेत इन कंटेस्टेंट की लगाएंगे क्लास

Published : Dec 04, 2021, 04:41 PM ISTUpdated : Dec 04, 2021, 04:51 PM IST
Bigg Boss: घर में हो रहे ड्रामे को देख भड़के Salman Khan, Shamita shetty समेत इन कंटेस्टेंट की लगाएंगे क्लास

सार

बिग बॉस वीकेंड के वार का प्रोमो सामने आ गया है। जिसमें रविना टंडन रश्मि से दोषी कौन है इस बाबत पूछती नजर आ रही है। सवाल पर रश्मि देसाई ने अभिजीत बिचकुले का नाम लेती हैं और कहती हैं कि इन्होंने दो बार पैर की जूती शमिता को कहा। जिसपर शमिता ने कहा कि उन्होंने गलत शब्द इस्तेमाल किया। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg boss 15) के घर में  वीआईपी जोन और नॉन वीआइपी जोन में घमासान मचा हुआ हैं। प्राइज मनी को लेकर दिए जा रहे टास्क में गाली-गलौच, हाथापाई कंटेस्टेंट के बीच हो रहे हैं। घर में बिगड़ते माहौल को देखकर सलमान खान (Salman Khan) सबकी क्लास लगाने वाले हैं। शनिवार यानी आज 'वीकेंड के वार ' (Weekend ka Vaa) में बिग बॉस के सेट पर रविना टंडन पहुंचने वाली हैं। इस दौरान सलमान खान और रविना मस्ती करते दिखाई देंगे। साथ ही घरवालों की शामत भी आनेवाली है।

बिग बॉस वीकेंड के वार का प्रोमो सामने आ गया है। जिसमें रविना टंडन रश्मि से दोषी कौन है इस बाबत पूछती नजर आ रही है। सवाल पर रश्मि देसाई ने अभिजीत बिचकुले का नाम लेती हैं और कहती हैं कि इन्होंने दो बार पैर की जूती शमिता को कहा। जिसपर शमिता ने कहा कि उन्होंने गलत शब्द इस्तेमाल किया। ये बात सुनकर अभिजीत भड़क जाते हैं और गलत शब्द बोलते हैं। गाली सुनकर शमिता और बाकी घरवाले उनपर बिफर पड़ते हैं। घर में हो रहे ड्रामे को देखकर सलमान खान को गुस्सा आ जाता है।

सलमान खान शमिता को सुनाई खरी-खरी 

सलमान खान शमिता की क्लास लगाते हैं। जिसपर अदाकारा कहती हैं कि वो ऐसे इंसान के साथ घर में नहीं रहेंगी। जिसपर 'दबंग' फेम कहते हैं कि आप उसके बोलने से वैसी हो जाती हैं क्या। लानत है। प्रोमो देखकर लगता है कि आज का एपिसोड धमाकेदार होने वाला है। 

करण कुंद्रा को भी लगी फटकार 

सलमान खान करण कुंद्रा की भी क्लास लगाते हैं। वो उनसे कहते दिखाई देते हैं कि आप जब कुछ नहीं कर पाते हैं तो हाथपैर चलाने लगते हैं। दरअसल, गेम के दौरान करण ने प्रतीक सहजपाल को लात मारा था। जिसे लेकर घर के दूसरे सदस्य भी नाराज हुए थे।

और पढ़ें:

Bigg Boss 15: Pratik Sehajpal और Karan Kundrra में घमासान, प्रतीक ने कहा-मैं सिर फोड़कर जाउंगा

Bigg Boss 15: देवोलीना और Shamita Shetty के बीच हुई जुबानी जंग, Shilpa की बहन हुईं बेहोश

AMITABH BACHCHAN की नातिन NAVYA NAVELI ने सबके सामने खोली नाना की पोल, नानी ने भी पति के सामने कही खरी-खरी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Kapil Sharma के शो में लौटेंगी 'पिंकी बुआ' उपासना सिंह? कॉमेडियन से झगड़े पर क्या बोलीं
The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?