
मुंबई. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की आज जयंती है। हंसता-मुस्कुराता चेहरा अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन यादें सबके बीच आज भी मौजूद है। सिद्धार्थ के जन्मदिन पर तमाम चाहने वाले उन्हें मिस कर रहे हैं। लेकिन शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को उनके जाने का गम ज्यादा है। वो 'बालिका वधु' फेम सिद्धार्थ से मोहब्बत करती थी। कभी उन्होंने अपने प्यार को छिपाया नहीं। 2 दिसंबर को कार्डिएक अरेस्ट के चलते एक्टर का निधन हो गया था। शहनाज पूरी तरह टूट गई थी। लेकिन कहते हैं ना वक्त हर गम भर देता है। शहनाज धीरे-धीरे खुद को समेट रही है। आज 12 दिसंबर को एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ की एक अनोखी मगर प्यारी फोटो शेयर कर लोगों का ध्यान खींचा है।
शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डाली है। उन्होंने बिना एक शब्द लिखे एक तस्वीर के जरिए अपने दिल की बात सिद्धार्थ तक पहुंचा दी। एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ को एक फरिश्ते के तौर पर दिखाया है। दिवंगत एक्टर फोटो में बड़ी सी मुस्कान के साथ दूर कहीं देख रहे हैं। फोटो में किसी फरिश्ते की तरह उनके पंख दिखाए गए हैं। यह एक तस्वीर हजार शब्दों को बयां कर रही है।
शहनाज ने सिद्धार्थ को तस्वीर के जरिए बर्थ डे विश किया
शहनाज ने इस फोटो के जरिए बताया है कि सिद्धार्थ जहां कहीं भी हैं वे खुश हैं। फरिश्ते के रूप में वो हमेशा उनके साथ भी हैं। इस फोटो को देखकर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। कोई सिद्धार्थ को बर्थ डे विश कर रहा है। तो कोई उन्हें याद कर रोने वाला इमोजी शेयर कर रहा है। तो कोई Sidnaaz हमेशा बोल इमोशनल हो रहे हैं। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक्स किया है।
बिग बॉस में शहनाज सिद्धार्थ को दे बैठी थीं दिल
सिद्धार्थ और शहनाज पहली बार ‘बिग बॉस 13’ के घर में मिले थे, जहां से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी.।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ ने निधन से कुछ महीनों पहले एक गाना रिकॉर्ड किया था। शहनाज गिल भी इस गाने का हिस्सा हैं। सिद्धार्थ और शहनाज के मस्ती के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जाता है कि शहनाज सिद्धार्थ के घर पर रहने लगी थी। उनकी मां और बहन शहनाज को बहुत पसंद करते थे।
और पढ़ें:
Ankita Lokhande Wedding: अंकिता ने विक्की जैन के साथ लगाए जमकर ठुमके, सेलिब्रेशन का Video हुआ वायरल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।