
मुंबई। डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' सीजन 9 की शूटिंग के दौरान सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया। शो की कंटेस्टेंट श्रद्धा आर्य शूटिंग के दौरान सिर के बल फर्श पर गिर पड़ीं और कुछ देर के लिए अचेत हो गईं। देखते-देखते सेट पर अफरातफरी मच गई। हालांकि कुछ देर बाद श्रद्धा को होश आ गया और शूटिंग फिर से शुरू हुई।
इस वजह से हुआ हादसा...
सेट पर मौजूद लोगों के मुताबिक, भगवान का शुक्र है कि श्रद्धा को ज्यादा चोट नहीं आई। दरअसल, श्रद्धा अपने जोड़ीदार आलम मक्कड़ के साथ डांस कर रही थीं। एक स्टेप के दौरान श्रद्धा कलाबाजी कर रही थीं और आलम को हवा में ही श्रद्धा के पैर पकड़ने थे। हालांकि इस कोशिश में आलम के हाथ से श्रद्धा स्लिप हो गईं और उनका सिर सीधे फर्श से जा टकराया। बाद में श्रद्धा ने कहा ''नच बलिए के सेट पर रिहर्सल के दौरान हमने पूरा फोकस इस बात पर रखा था कि सारे स्टेप्स सही से हों। लेकिन जजेस के सामने परफॉर्म करते वक्त आलम से चूक हो गई और उनकी पकड़ मेरे ऊपर से छूट गई। वो तो अच्छा रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।''
सेट पर इन कंटेस्टेंट के साथ हो चुका हादसा...
बता दें कि कुछ वक्त पहले कंटेस्टेंट जोड़ी शांतनु माहेश्वरी की बलिए नित्यामी शिर्के रिहर्सल के दौरान घायल हो गई थीं। इसके बाद अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी बीमार पड़ गए और वो भी स्टेज पर परफॉर्म नहीं कर पाए थे। नच बलिए 9 को रवीना टंडन और अहमद खान जज कर रहे हैं, जबकि होस्ट मनीष पॉल और वलुश्चा डिसूजा हैं।
मुसीबत से बचने के लिए पढ़वाई थी कुरान...
सलमान खान के प्रोडक्शन में बना यह शो इस बार डिफरेंट फॉर्मेंट के साथ ही कुछ कंटेस्टेंट के घायल होने की वजह से भी सुर्खियों में है। लगातार घायल हो रहे कंटेस्टेंट और शो में आ रही दिक्कतों के चलते सलमान और शो के अन्य प्रोड्यूसर्स ने इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए नच बलिए के सेट पर कुरान शरीफ का पाठ भी करवाया। इसके लिए मेकर्स ने मदरसे के बच्चों को सेट पर बुलवाया था।
इस बार नच बलिए में हैं ये 12 जोड़ियां...
1- श्रद्धा आर्य-आलम मक्कड़
2- बबीता फोगट-विवेक सुहाग
3- उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेव
4- विंदू दारा सिंह-डिना उमारोवा
5- प्रिंस नरुला-युविका चौधरी
6- विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली
7- अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी
8- अली गोनी-नताशा स्टानकोविक
9- शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिर्के
10- सौरभ राज जैन-रिद्धिमा
11- फैजल खान-मुस्कान कटारिया
12- रोशेल राव-कीथ सेकुएरा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।