सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर को अफवाह समझ रहीं थी देवोलीना भट्टाचार्जी, शेयर किया पुराना किस्सा

Published : Sep 03, 2021, 02:52 PM IST
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर को अफवाह समझ रहीं थी देवोलीना भट्टाचार्जी, शेयर किया पुराना किस्सा

सार

अभिनेत्री ने कहा- बिग बॉस के घर के बाहर अभिनेता के साथ अच्छी बॉन्डिंग थी। हमने बिग बॉस हाउस के बाहर एक अच्छा रिश्ता शेयर किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया। दर्शकों के पसंदीदा अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुई मौत से उनके दोस्तों और परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है। टीवी के कई एक्टर अभी भी इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला अब नहीं रहे। कई अभिनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बिग बॉस-13 में हमेशा सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बहस करते हुए देखी जाने वाली अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि वह इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रही थीं।

इसे भी पढे़ं- सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में बदहवास दिखी शहनाज गिल, चलने तक का नहीं था होश, भाई ने दिया सहारा

एक टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- 'मैं अभी भी सिद्धार्थ के असामयिक निधन की खबर को लेकर मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं। इससे आपको लगता है कि जीवन इतना नाजुक हो सकता है और इस पर आपका कोई नियंत्रण नहीं है। जब मैंने पहली बार खबर सुनी तो मुझे लगा कि यह सिर्फ अफवाह है लेकिन बाद में एक दोस्त ने पुष्टि की। जब मुझे एहसास हुआ कि यह कोई अफवाह नहीं है, तो मैं सुन्न हो गई।

अभिनेत्री ने कहा- बिग बॉस के घर के बाहर अभिनेता के साथ अच्छी बॉन्डिंग थी। हमने बिग बॉस हाउस के बाहर एक अच्छा रिश्ता शेयर किया। भले ही हम दोनों बिग बॉस के अंदर अपने-अपने मतभेदों के बारे में मुखर थे, लेकिन शो खत्म होने के बाद जब भी हम बातचीत करते थे तो हमने इसे प्रभावित नहीं होने दिया। हम अच्छे दोस्त थे और हालांकि हमने कभी एक-दूसरे से बात नहीं की या अक्सर एक-दूसरे को फोन नहीं किया, लेकिन जब भी संभव हो, वह मुझ पर नज़र रखते थे।

इसे भी पढ़ें- टूटी कलेक्टर साहब और आनंदी की जोड़ी, एक ने की आत्महत्या तो दूसरे को आया हार्ट अटैक, कभी टीवी का था फेमस कपल


अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिवंगत अभिनेता के साथ शेयर किए गए अच्छे समय के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि जब भी वह उनके साथ फ्लर्ट करते थे या बिग बॉस के घर में उनके लिए गाना गाते थे, तो शरमाते थे। सिद्धार्थ की मौत के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी को बीती रात अभिनेता के घर में भी देखा गया था।  

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?