- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में बदहवास दिखी शहनाज गिल, चलने तक का नहीं था होश, भाई ने दिया सहारा
सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में बदहवास दिखी शहनाज गिल, चलने तक का नहीं था होश, भाई ने दिया सहारा
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि सिद्धार्थ शुल्का का अंतिम संस्कार ओशिवारा शमशान घाट पर किया जाएगा। उनकी बॉडी को लेकर एम्बुलेंस शमशान घाट की तरफ रवाना हो गई है। कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सिद्धार्थ की अंतिम दर्शन के लिए शहनाज गिल पिता और भाई के साथ पहुंची। इस दौरान उनकी हालत काफी खराब थी।
कार में बैठी शहनाज गिल बदहवास नजर आई। उन्हें बिल्कुल भी होश नहीं था और उनके आंसू भी नहीं रूक रहे थे।
शहनाज गिल हालत इतनी खराब थी उन्हें होश ही नहीं था कि क्या हो रहा है। वे बस रोए जा रही थी। कार से उतरने के लिए भी उनके भाई ने सहारा दिया।
सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज गिल पहली बार घर से बाहर निकली। वे अभी भी यकीन नहीं कर पा रही है कि उनका जिगरी दोस्त अब इस दुनिया में नहीं है।
सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में शामिल होने राखी सावंत सफेद सलवार सूट में नजर आई। उनके चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी।
दिव्यांका त्रिपाठी और रश्मि देसाई भी इस मौके पर नजर आए। दोनों ही एक्ट्रेस के चेहरे पर उदासी थी। दोनों ने ही सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।
अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने अजीम रियाज सिर झुकाए और आंखों में उदासी लिए नजर आए। उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।
वहीं, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी दौड़ते-भागते दोस्त सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने सिद्धार्थ के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था- बहुत जल्दी दोस्त बहुत जल्दी, भगवान आपकी मम्मी को इस सदमे को बर्दाश्त करने की शक्ति दें।
प्रिंस नरूला पत्नी युविका चौधरी के साथ सिद्धार्थ के घर पहुंचे। वहीं, ऐली गोनी भी अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे। वे काफी उदास नजर आ रहे थे।