
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में भूरी के रोल के लिए पॉपुलर सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने अपनी शादी की ख़बरों पर रिएक्शन दिया है। दरअसल, कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सुमोना एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के चचेरे भाई सम्राट मुखर्जी से शादी करने जा रही हैं, जो उम्र में उनसे लगभग 18 साल बड़े हैं। हालांकि, सुमोना ने इन खबरों को बकवास बताया है।
सुनोना बोलीं- पर्सनल लाइफ पर बात नहीं करना चाहती
ई-टाइम्स से बातचीत में 33 साल की सुमोना ने कहा, "हे भगवान! यह सोशल मीडिया से आई 10 साल पुरानी कहानी है। यह बकवास है। फ्रैंकली, मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहती। अगर कोई डेवलपमेंट होगा तो आपको इस बारे में पता चल जाएगा। मैं इसका एलान करूंगी।"
सम्राट मेरे दोस्त हैं, बस : सुमोना
सुमोना ने इस दौरान 51 साल के सम्राट के बारे में बताते हुए कहा, "वे मेरे दोस्त हैं, बस। मैं मीडिया में अपने दोस्तों और परिवार के बारे में बात नहीं करती और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहती हूं।" जब सुमोना से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए कि "मुझे लगता है कि मैं आपके सवाल का जवाब दे चुकी हूं" सवाल को टाल दिया।
पहले भी सम्राट के बारे में बात कर चुकीं सुमोना
कुछ साल पहले सुमोना ने सम्राट के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, "उनके साथ डेट पर जाने या साथ घूमने का वक्त कहां है? वे कोलकाता में फिल्म बनाने में व्यस्त हैं और मैं उनसे दुर्गा पूजा के दौरान महज पांच दिनों के लिए मिली थी। वे मेरे फैमिली फ्रेंड हैं बस। हम एक-दूसरे से अक्सर न तो मिलते हैं और न ही बात करते हैं।"
बंगाली फिल्मों के अभिनेता हैं सम्राट मुखर्जी
बंगाली फिल्म अभिनेता सम्राट मुखर्जी रानी मुखर्जी और काजोल के बड़े पापा रोनो मुखर्जी के बेटे और अपने ज़माने के दिग्गज फिल्ममेकर सशधर मुखर्जी के पोते हैं। उनकी बहन शरबानी मुखर्जी भी एक्ट्रेस हैं और हिंदी व मलयालम फिल्मों में काम करती हैं।
1999 से काम कर रहीं सुमोना चक्रवर्ती
बात सुमोना की करें तो वे मूल रूप से लखनऊ उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। सुमोना 1997 में तब परिवार के साथ मुंबई आ गई थीं, जब वे लगभग 10 साल की थीं। 1999 में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आमिर खान स्टारर 'मन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। बाद वे 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'कब क्यों कैसे', 'कसम से', 'कस्तूरी' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे शानदार शोज में दिखाई दीं। एक्ट्रेस होने के साथ वे मॉडल भी हैं।
और पढ़ें...
5 साल बाद फिर भारत आ रहे जस्टिन बीबर, जानिए कब और कहां करेंगे परफॉर्म, कितने का मिलेगा टिकट
भरी अदालत में 58 साल के सुपरस्टार को देख चिल्लाई फैन- आई लव यू! ये तुम्हारा बच्चा है
सलमान खान ने अपने जीजा को दिखाया बाहर का रास्ता, इस वजह से कहा- बेहतर होगा मेरी फिल्म छोड़ दो
एक्स- बॉयफ्रेंड से फोन पर बात कर इमोशनल हुईं कियारा आडवाणी, फिर Kiss कर कपल ने दूर किए गिले-शिकवे
शॉर्ट स्कर्ट और हाथ में गिलास, टीवी की सीता को इस हाल में देख भड़के लोग, बोले- ये आपका कौनसा अवतार?
49 साल के एक्टर ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बोले- मुझसे ऐसी मांग की थी कि मैं SHOCKED रह गया था
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।