TMKOC की Babita Ji को इस वजह से किया गया गिरफ्तार, 4 घंटे पुलिस ने की कड़ी पूछताछ, फिर छोड़ दिया

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता हाल ही में हरियाणा के हांसी थाने पहुंची। जहां वो पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार दलित समाज पर की गई टिप्पणी मामले में दर्ज केस के समक्ष पेश हुई।

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) हाल ही में हरियाणा के हांसी थाने पहुंची। जहां वो पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार दलित समाज पर की गई टिप्पणी मामले में दर्ज केस के समक्ष पेश हुई। इसके बाद जांच अधिकारी डीएसपी विनोद शंकर ने उनको औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया और करीब 4 घंटे तक उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद उनको अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि मुनमुन ने जाति विशेष के खिलाफ गलत टिप्पणी की थी, उसी मामले में केस दर्ज हुआ था। मुनमुन ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को खत्म कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 22 सितंबर 2021 को ये याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद अग्रिम जमानत के लिए उन्होंने पंजाब ‌एंड हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली।


पेश होने के दिए थे आदेश
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज अवनीश झिंगन ने 4 फरवरी के अपने आदेश में मुनमुन दत्ता को हांसी में जांच अधिकारी के सामने पेश हो होने को कहा था। मामले में जांच अधिकारी को आदेश दिए गए थे कि मुनमुन को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करे और बाद में अंतरिम जमानत पर छोड़ दे। बता दें कि पिछले साल 9 जनवरी को मुनमुन पर यूट्यूब पर एक वीडियो जारी कर अनुसूचित जाति के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था। इस पर हांसी के दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने थाना शहर हांसी में उनके खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। इस केस में उन्हें 11 फरवरी से पहले पेश होने को कहा था। इस मामले में अतिरिक्त जांच अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे जांच रिपोर्ट 25 फरवरी को हाईकोर्ट में पेश करें। 

Latest Videos


- बात मुनमुन दत्ता के वर्कफ्रंट की करे तो शायद कम ही लोग जानते हैं कि वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से 2008 से यानी शुरुआत से ही जुड़ी है। उन्होंने टीवी पर 2004 में हम सब बाराती से अपना एक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया था। 2005 में कमल हासन की फिल्‍म मुंबई एक्‍सप्रेस से बड़े पर्दे पर डेब्‍यू किया था। वैसे, आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता का लिंकअप एक्टर अरमान कोहली के साथ भी रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2008 में अरमान और मुनमुन का वेलेंटाइन डे के दिन झगड़ा हुआ था। इस दौरान अरमान ने मुनमुन पर हाथ उठाया था। मुनमुन ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। झगड़े के बाद दोनों अलग हो गए थे।


- शो में मुनमुन दत्ता को काफी सिम्पल दिखाया गया है लेकिन बात रियल लाइफ की करें तो वे बेहद ग्लैमरस और बोल्ड हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ढेर सारी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर रखी है। इतना ही नहीं वे सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं।

 

ये भी पढ़ें
Celebs Spotted:इतनी हील पहन बिगड़ा Urfi Javed का बैलेंस, गिरते-गिरते बची, बोल्ड कपड़ों में यहां आई नजर

भाई की शादी में खूबसूरत लगी जमाई राजा की एक्ट्रेस Nia Sharma, शेयर की वरमाला से फेरों तक की PHOTOS

जब Mahabharat में भीम ने गदा मारकर तोड़ दी कर्ण Pankaj Dheer की उंगलियां, लगाने पड़े थे इतने टांके

आटा पीसने वाली चक्की की सिल्लियां उठा बॉडी बनाते थे Mahabharat के भीम, आखिरी वक्त में थे पाई-पाई को मोहताज

साढ़े 6 फीट लंबे Praveen Kumar स्कूल की एक लड़की को दे बैठे थे दिल, चिट्ठियों से होती थी बात लेकिन..

Jagjit Singh Anniversary: शादीशुदा औरत पर हार बैठे थे दिल, उसके पति के पास पहुंच गए थे हाथ मांगने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 : संगम में आने वाले श्रद्धालु को लेजर शो लोगों कर रहा आकर्षित
महाकुंभ 2025: सनातन परंपरा में रंगे विदेशी, लगा रहे ओम नम: शिवाय के जयकारे
महाकुंभ 2025: आग पर काबू पाने की हाई-टेक तैयारी
महाकुंभ 2025: करतबबाज बाबा की हैरतअंगेज कलाबाजियां #shorts #mahakumbh2025
Kho Kho World Cup 2025 माटी से मैट तक कोच अश्विनी शर्मा Exclusive