बिग बॉस सीजन 15 को उसका विनर मिल गया है। तेजस्वी प्रकाश इस सीजन की विनर बन गई हैं। तेजस्वी प्रकाश को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही 40 लाख रुपए की प्राइज मनी भी मिली है। बता दें कि 10 लाख रुपए लेकर निशांत भट्ट पहले ही विनर की रेस से बाहर हो गए थे।
मुंबई। बिग बॉस सीजन 15 को उसका विनर मिल गया है। तेजस्वी प्रकाश इस सीजन की विनर बन गई हैं। तेजस्वी प्रकाश को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही 40 लाख रुपए की प्राइज मनी भी मिली है। बता दें कि 10 लाख रुपए लेकर निशांत भट्ट पहले ही विनर की रेस से बाहर हो गए थे। बता दें कि टॉप-4 में तेजस्वी प्रकाश (TTejaswi Prakash), करण कुंद्रा (Karan Kundrra), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच टक्कर थी। हालांकि, बाद में शमिता शेट्टी और करण कुंद्रा भी बाहर हो गए। इसके बाद तेजस्वी प्रकाश विनर बनीं, जबकि फर्स्ट रनरअप प्रतीक सहजपाल रहे।
इससे पहले ग्रैंड फिनाले की शुरुआत में सलमान खान (Salman Khan) ने 'सीटीमार' गाने पर डांस करते हुए धमाकेदार एंट्री ली, जिसके बाद माहौल खुशनुमा हो गया। शो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश ने बिग बॉस के एक्स विनर रहे गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) के साथ पोल डांस किया। रितेश का पोल डांस देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया। यहां तक कि सलमान भी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। इसके पहले राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के साथ मिलकर चिकनी चमेली गाने पर डांस किया। राखी और रुबीना के साथ सलमान खान (Salman Khan) ने भी कैटरीना कैफ के गाने पर ठुमके लगाए।
'गहराइयां' का प्रमोशन करने पहुंचीं दीपिका-अनन्या :
बिग बॉस 15 में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी सभी अपनी अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' का प्रमोशन करने पहुंचे। सभी ने कंटेस्टेंट्स को फिनाले में पहुंचने की बधाई दी। इस दौरान सलमान खान के कहने पर फिल्म के एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने रैप किया। अनन्या पांडे ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'मैं तेरा तोता' गाने पर डांस किया। यह गाना उनके पापा चंकी पांडे की ही फिल्म का है।
बिग बॉस फिनाले में लेना पड़ा लंबा ब्रेक :
बिग बॉस सीजन 15 के ग्रैंड फिनाले में करीब डेढ़ घंटे का ब्रेक लिया गया। साढ़े 9 बजे से टीवी शो 'हुनरबाज' के चलते ब्रेक लेना पड़ा। इसके बाद शो दोबारा एक घंटे बाद यानी साढ़े 10 बजे शुरू हुआ। बता दें कि बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब शो का फिनाले तीन हिस्सों में टेलीकास्ट करना पड़ा। इससे पहले शनिवार को भी कुछ हिस्सा दिखाया गया था।
तीसरी बार भी किस्मत ने नहीं दिया शमिता शेट्टी का साथ :
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Grand Finale) में अब तक शानदार खेल दिखाने वाली शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) आखिरकार विनर की रेस से बाहर हो गईं। शमिता ने तीसरी बार बिग बॉस में एंट्री ली थी, लेकिन इस बार भी ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब पहुंचकर भी वो शो से बाहर हो गईं।
रश्मि देसाई ने टिप-टिप बरसा पर किया डांस :
बिग बॉस 15 (Bigg boss 15) फिनाले में यहां पहुंचे सेलिब्रिटीज एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस दिए। टॉप 6 में जगह बनाने वाली रश्मि देसाई (Rashami desai) ने भी स्टेज पर हॉटनेस का तड़का लगाया। रश्मि ने फिल्म मोहरा के सुपरहिट गाने टिप टिप बरसा पानी पर सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस दी। उनके अलावा शमिता शेट्टी ने भी फिनाले में अपने ब्वॉयफ्रेंड राकेश बापट संग फिल्म 'पुष्पा' के सुपरहिट गाने सामी-सामी पर जबर्दस्त डांस किया। शमिता और राकेश के बीच सिजलिंग केमेस्ट्री देखने को मिली।
डबल फीस पर बिग बॉस होस्ट करेंगे सलमान :
बता दें कि इससे पहले, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ एक गेम खेलते हुए पूछा कि क्या वो बिग बॉस का अगला सीजन होस्ट करेंगे? इस सवाल के जवाब में सलमान ने कहा कि अगर उन्हें डबल पैसे मिलेंगे तभी वो शो होस्ट करेंगे। सलमान के जवाब से ये बात साफ हो गई है कि अगले सीजन में वो अपनी फीस एक बार फिर बढ़ाने वाले हैं।
ये भी पढ़ें :
Bigg Boss 15 Finale: Jasleen Matharu से Hina Khan, इन हसीनाओं ने बिकिनी में दिखाया कातिलाना अंदाज
Bigg Boss की इन जोड़ियों ने पार की बेहूदगी की हद, किसी ने किया पूल में रोमांस, कोई सरेआम Kiss करता आया नजर
Faisal Khan Birthday: पिता ने ऑटो चलाकर पाला, बेटे ने एक्टिंग-डांस से चमका दी पूरे परिवार की किस्मत
आखिरकार Akshay Kumar की झोली में आकर गिरी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, हिंदी रीमेक में निभाएंगे लीड रोल
Bigg Boss 15 Grand Finale: Rakhi Sawant ने सरेआम पति रितेश को किया Lip Lock, Viral हो रहीं तस्वीरें