The Kapil Sharma Show: आखिर क्यों कपिल शर्मा के शो से बाहर हुईं भारती सिंह, कॉमेडियन ने खुद बताई असली वजह

भारती सिंह ने ' द कपिल शर्मा शो' के पिछले सीजंस में बबली मौसी/लल्ली, तितली, गुड्डू, कम्मो बुआ और चाची समेत कई शानदार किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। लेकिन चौथे सीजन में लोग उनकी मौजूदगी को मिस करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show)  एक बार फिर टीवी पर दर्शकों को हंसाने के लिए ल्लौत रहा है। हालांकि, पिछले सीजन के कई ऐसे कलाकार हैं, जो इस बार शो में नजर नहीं आएंगे। इनमें कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) भी शामिल हैं। हाल ही में एक बातचीत में भारती ने इसके पीछे कि वजह उजागर की और दर्शकों से गुजारिश की कि वे हर शो में उन्हें देखने की आदत ना डालें।

कपिल शर्मा के जल्दी लौटने से हुई दिक्कत

Latest Videos

एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में भारती ने कहा, "द कपिल शर्मा शो से पहले वे (कपिल शर्मा) लंबा ब्रेक चाहते थे। क्योंकि उनका दूसरा शो लंबा चलतना था। लेकिन फिर वे जल्दी आ गए और शो शुरू हो गया।"

भारती सिंह कर चुकी थीं कहीं और कमिटमेंट

भारती की मानें तो वे इस बार 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा नहीं हैं। क्योंकि वे किसी और शो के लिए कमिटमेंट कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, "मैं कहीं और कमिटमेंट कर चुकी हूं। मैं 'सा रे गा मा पा' के लिए कमिटमेंट कर चुकी हूं। लेकिन अगर 'सा रे गा मा पा' और 'द कपिल शमा शो' की टाइमिंग क्लैश हुई तो आप मुझे शो में आते-जाते देख सकेंगे।"

मुझे हर शो में देखने की आदत ना डालें : भारती

भारती ने आगे कहा, "अब मैं एक मां भी हूं। इसलिए मुझे हर शो में देखने की आदत मत बनाइए। लेकिन आप मुझे कभी-कभी देख सकेंगे।" बता दें कि भारती सिंह 'द कपिल शर्मा शो' के पिछले तीनों सीजंस में अलग-अलग किरदार निभाती दिखाई दी थीं और दर्शकों को उनका हंसाने का अंदाज़ काफी पसंद भी आया था।

10  सितम्बर से शुरू हो रहा नया सीजन

बात 'द कपिल शर्मा शो' के नए यानी चौथे सीजन की करें तो यह सीजन 10 सितम्बर से टेलीकास्ट होगा। कपिल शर्मा के साथ उनके टीम मेंबर्स अर्चना पूरन सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर वापस टीवी पर लौट रहे हैं। उनके अलावा कुछ नए एक्टर्स भी शो में आ रहे हैं, जिनमें सिद्धार्थ सागर और सृष्टि रोड़े शामिल हैं। दूसरी ओर भारती सिंह के अलावा शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक भी नए सीजन में दिखाई नहीं देंगे।

और पढ़ें...

BIGG BOSS: आमिर खान के भाई ने ठुकराया सलमान खान के शो का ऑफर, लोग बोले- कर लो, जिंदगी बन जाएगी

राजू श्रीवास्तव को लेकर अच्छी खबर: कॉमेडियन ने पत्नी का हाथ छूकर की बात करने की कोशिश, जानिए ताजा हेल्थ अपडेट

Goodbye: अमिताभ -रश्मिका की फिल्म का ट्रेलर लाया लोगों की आंखों में आंसू, बोले-हमें ऐसी फ़िल्में ही चाहिए

'बचपन में चाचा ने लड़कियों के कपड़े पहनाकर 4 साल तक की दरिंदगी', BIGG BOSS के EX-कंटेस्टेंट का शॉकिंग खुलासा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM