
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से राजनीति में आने का सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है। कई स्टार्स ने अलग-अलग राजनीति पार्टियां ज्वाइन कर रखी है। इसी बीच एक ओर स्टार के पॉलिटिक्स में जाने की खबर आ रही है। खबरों की मानें तो टीवी की किन्नर बहू की सास के नाम से फेमस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) ने कांग्रेस की दामन थाम लिया है। बता दें कि कांग्रेस के नेशनल एग्जीक्यूटिव नीरज भाटिया (Niraj Bhatia) ने काम्या के पार्टी में होने के बारे में ट्विट के जरिए जानकारी दी है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने मुंबई कांग्रेस के प्रेसिडेंट भाई जगताप (Bhai Jagtap) की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। फोटो में काम्या हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहने बेहद सिम्पल लुक में नजर आ रही है।
करना चाहती है देश की सेवा
काम्या पंजाबी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था- बिग बॉस 13 में मैं तहसीन पूनावाला से मिली थी और उन्हें मेरी राजनीति में आने की इच्छा के बारे में पता चला। उन्हें लगा कि मुझमें काबिलियत है। मैं हमेशा से देश की सेवा करना चाहती हूं और उन मुद्दों पर काम करना चाहती हूं, जिनके लिए मैं सोचती हूं। मैं महिला सशक्तिकरण पर फोकस करना चाहती हूं। उन महिलाओं के लिए भी काम करना चाहती हूं जो घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वे राजनीति पावर या पैसा कमाने के लिए ज्वाइन नहीं कर रही है।
काम्या पंजाबी ने की दो शादियां
काम्या पंजाबी ने पिछले साल 2020 में एक बेटे के पिता और बिजनेसमैन शलभ डांग शादी की थी। शलभ से शादी करने से पहले काम्या ने 2003 में बिजनेसमैन बंटी नेगी से शादी की थी। 10 साल साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। कपल की एक बेटी है आरा, जो अब मम्मी के साथ ही रहती है। बता दें कि काम्या बनू मैं तेरी दुल्हन, मर्यादा: लेकिन कब तक? और बेइंतहा जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं वे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सातवें सीजन का भी हिस्सा रही है।
ये भी पढ़े -
Katrina Kaif और Vicky Kaushal की सगाई-शादी की खबरों के बाद इस एक इशारे ने किया सबकुछ साफ
Pooja Batra Birthday: कभी अक्षय कुमार की वजह से टूटी थी शादी, फिर यूं हार गई इस मुस्लिम एक्टर पर दिल
ढीली-ढाली पैंट और बिना मेकअप का चेहरा मास्क में छुपाती दिखी करीना कपूर, पति-बेटे संग यहां आई नजर
रवीना टंडन तप रही थी बुखार में और सह रही थी पीरियड्स का दर्द, फिर भी न चाहते हुए करना पड़ा ये काम