TV की किन्नर बहू के Ex ब्वॉयफ्रेंड का हुआ ब्रेकअप, तलाकशुदा एक्टर का हो चुका था रोका, करने वाले थे शादी

Published : Jan 16, 2022, 08:11 AM IST
TV की किन्नर बहू के Ex ब्वॉयफ्रेंड का हुआ ब्रेकअप, तलाकशुदा एक्टर का हो चुका था रोका, करने वाले थे शादी

सार

टीवी एक्टर अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी का ब्रेकअप हो गया है। बता दें कि दोनों कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और पिछले साल ही कपल का रोका हुआ था और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने भी वाले थे। 

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी एक्टर अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) और पलक पुरसवानी (Palak Purswani) का ब्रेकअप हो गया है। बता दें कि दोनों कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और पिछले साल ही कपल का रोका हुआ था और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने भी वाले थे। याद दिला थे कि अविनाश टीवी की किन्नर बहू के नाम से फेमस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को डेट कर चुके हैं और उन्होंने 2015 में टीवी सीरियल इस प्याल को क्या नाम दूं की को- स्टार शामली देसाई (Shalmalee Desai) से शादी की थी लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया। 

अविनाश सचदेव से ब्रेकअप पर बोली पलक
पलक पुरसवानी ने एक इंटरव्यू में कंफर्म किया कि उनका और अविनाश का रिश्ता अब खत्म हो गया है। उन्होंने कहा- हर रिश्ता उतार-चढ़ाव से गुजरता है। कुछ दिक्कतें होती हैं, जो नॉर्मल होगी हैं। लेकिन कुछ चीजें मेरे लिए सही नहीं हो रही थी और उन्हें में स्वीकार नहीं कर सकती। मेरे लिए प्यार से पहले सम्मान और लॉयलटी आती है। पलक ने कहा- हम चार साल साथ थे उनका सम्मान करते हुए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती हूं। मैं केवल ये जानती हूं कि मैं पहले से बेहतर जगह पर हूं। उन्होंने कहा- ब्रेकअप होना आसान नहीं होता और ये इंसान को कड़वा बना देता हैं। 

2015 में हुई थी अविनाश की शादी
आपको बता दें कि पलक और अविनाश जल्द ही शादी करना चाहते थे लेकिमन कोरोना की वजह से ये कैंसिल करनी पड़ी। बात अविनाश की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने 2015 में टीवी सीरियल इस प्याल को क्या नाम दूं की को- स्टार शामली देसाई से शादी की थी लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया। वे टीवी की किन्नर बहू के नाम से फेमस रुबीना दिलाइक को भी डेट कर चुके हैं। लेकिन कुछ सालों बाद इनका रिश्ता टूट गया था। अविनाश टीवी सीरियल छोटी बहू, इस प्यार को क्या नाम दूं, कुबूल है, बालिका वधू, आयुष्मान भव, मैं भी अर्धांगिनी जैसे शोज में नजर आ चुके हैं। वहीं पलक बड़ी देवरानी, ये रिश्ते हैं प्यार के और बड़े भईया की दुल्हनिया जैसे टीवी सीरियलों में काम कर चुकी है।

 

ये भी पढ़ें

Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स

Sidharth Malhotra Birthday: सिद्धार्थ मल्होत्रा लड़कियों में इस दो चीज को करते हैं नोटिस, यहां जानें खास बातें

Kareena Kapoor पूरे परिवार समेत पहुंची पापा रणधीर के घर, कभी प्यार जताते तो कभी बंदूक दिखाते नजर आएं तैमूर

मां के अड़ियल रवैए के कारण Hrithik Roshan की पहली हीरोइन नहीं बन पाई थी Kareena Kapoor, कर बैठी थी एक जिद

Kaho Naa Pyaar Hai @22: रातोंरात स्टार बने Hrithik Roshan आ गए थे खौफ में, 5 दिन बंद रहे थे कमरे में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस