इस शो में निवेशकों (Investors) का एक पैनल है जिन्हें शार्क्स (Sharks) कहते हैं। ये शार्क्स अलग-अलग यंग एंटरप्रेन्योर्स के बिजनेस या फिर प्रोडक्ट के बारे में सुनते हैं। जिसका आइडिया इन्हें पसंद आता है उनमें पैसा इन्वेस्ट करते हैं।
मुंबई. सोनी टीवी (Sony TV) पर आने वाले 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) शो के खूब चर्चे हो रहे हैं। भारत में ये अपने तरह का नया शो है। हालांकि यह शो अमेरिका का बिजनेस रियलिटी शो ( Business Reality Show) Shark Tank के तर्ज पर बना है। शार्क टैंक इंडिया शो को ओटीटी पर भी देख सकते हैं। MX Player पर भी इसका प्रसारण होता है। इस शो में निवेशकों (Investors) का एक पैनल है जिन्हें शार्क्स (Sharks) कहते हैं। ये शार्क्स अलग-अलग यंग एंटरप्रेन्योर्स के बिजनेस या फिर प्रोडक्ट के बारे में सुनते हैं। जिसका आइडिया इन्हें पसंद आता है उनमें पैसा इन्वेस्ट करते हैं। इस शो में कुल सात शार्क्स हैं जिनमें से 5 शो में रहते हैं।
'शार्क टैंक इंडिया' के Sharks की लिस्ट में पहला नाम फिनटेक फर्म भारतपे के फाउंडर और एमडी अशनीर ग्रोवर का है। अशनीर ने 2018 में कंपनी की स्थापना की थी। वहीं, दूसरा नाम Shaadi.com- People Group के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल का है। जबकि तीसरा नाम विनीता सिंह का है। ये SUGAR Cosmetics की सीईओ और को-फाउंडर (CEO और Co-Founder) हैं।
शार्क्स की लिस्ट में चौथा नाम ग्लोबल फार्मा कंपनी Emcure Pharmaceutical की Executive Director नमिता थापर का है। पांचवां शार्क अमन गुप्ता का है। ये boAt के को-फाउंडर और सीईओ हैं। अमन की ब्रांड बोट हेडफ़ोन, स्पीकर और अन्य ऑडियो-आधारित डिवाइस बनाती है।
वहीं छठवां नाम Lenskart.com के के संस्थापक और सीईओ पीयूष बंसल का है। सातवां नाम Mamaearth की को-फाउंडर गजल अलघ का है। हालांकि गजल अभी तक Shark Tank India का हिस्सा नहीं बनी है। गज़ल ने 2016 में कंपनी की स्थापना की थी और यह प्राकृतिक रूप से बालों की देखभाल, शरीर की देखभाल, त्वचा की देखभाल और शिशु देखभाल उत्पादों को बेचती है। बेहद ही कम वक्त में इनकी कंपनी ने बाजार पर अपना वर्चस्व कायम कर लिया है। शार्क इंडिया शो में अब तक कई युवाओं के आइडिया पर इनलोगों ने पैसा निवेश किया है।
और पढ़ें:
ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन Malaika Arora ने सर्दी में बढ़ाया पारा, हॉट लुक देख फैंस के उड़े होश