बहुत आसान हैं गुड़ के ये उपाय, इससे दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां और सूर्य के दोष

Published : Nov 08, 2021, 09:03 AM IST
बहुत आसान हैं गुड़ के ये उपाय, इससे दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां और सूर्य के दोष

सार

हमारे किचन में कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनका उपयोग खाने के साथ-साथ ज्योतिषिय उपायों में भी किया जाता है। ऐसी ही एक चीज है गुड़। ये गन्ने के रस से बनता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से गुड़ बहुत ही फायदेमंद होता है। कई बीमारियों के ईलाज में भी गुड़ खाना अच्छा माना जाता है।

उज्जैन. आयुर्वेद में भी गुड़ को एक बेहतरीन औषधि माना गया है। ज्योतिष के दृष्टिकोण से देखें तो गुड़ सूर्य का कारक है। लाल किताब में गुड़ से जुड़े अनेक उपाय बताए गए हैं। जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य अशुभ फल दे रहा हो, उसे गुड़ से जुड़े उपाय करने चाहिए। इससे सूर्य से संबंधित शुभ फल मिलने लगते हैं। आगे जानिए गुड़ के कुछ आसान उपाय, जिनसे आपकी परेशानियां कम हो सकती हैं...

गुड़ से जुड़े ज्योतिष उपाय
1.
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर है तो गुड़ खाकर जल पीकर ही कोई कार्य प्रारंभ करें।
2. बहते पानी में गुड़ की एक डली बहा दें, इससे भी सूर्य के दोष दूर होते हैं।
3. 800 ग्राम गेंहू व 800 ग्राम गुड़ रविवार से 8 दिन तक मंदिर में भेंट करने से सूर्य से संबंधित दोष दूर होते हैं।
4. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली के 12वें भाव में सूर्य है तो उसे बंदरों को गुड़ खिलाना चाहिए।
5. अगर आप चाहते हैं कि आपके रुके कार्य जल्द पूरे हों, तो देशी गुड़ घर में रखें और समय समय पर उसे थोड़ा-थोड़ा खाते रहें, ऐसा करने से सूर्य से संबंधित शुभ फल मिलने लगेंगे।
6. यदि किसी व्यक्ति को भय से मुक्ति चाहिए तो तांबे के बर्तन में गुड़ रखकर हनुमानजी के मंदिर में दान दें। फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें। 
7. लाल किताब के अनुसार यदि आप हनुमानजी को गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाते हो तो इससे कृपा बनी रहती है। 
8. गुड़ की 7 डलियों के साथ, एक रुपए का सिक्का और हल्दी की 7 साबुत गाठें पीले कपड़े में वीरवार को बांधकर रेलवे लाईन के पार फेंक दें। फेंकते समय अपनी कामना बोलें। ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होगी।
9. इंटरव्यू देने जाते समय या घर से बाहर नौकरी की तलाश में निकलते समय रास्ते में किसी गाय को आटा और गुड़ खिलाकर जाएंगे तो सफलता मिलेगी। 

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

Vinayaki Chaturthi 2021: 8 नवंबर को इस विधि से करें विनायकी चतुर्थी व्रत और ये आसान उपाय

इन 4 उपायों से दूर हो सकती है घर की निगेटिविटी और बेड लक से मिल सकता है छुटकारा

चंदन की माला से मंत्र जाप करने पर मिलते हैं शुभ फल, इसे गले में पहनें तो इन बातों का रखें खास ध्यान

कपूर के इन छोटे-छोटे उपायों से दूर हो सकती है घर की निगेटिविटी व अन्य परेशानियां

लगातार होने वाली बीमारियों से परेशान हैं तो एक बार जरूर आजमाएं ज्योतिष के ये आसान उपाय

PREV

Recommended Stories

Akhurath Chaturthi 2025: कब होगा अखुरथ चतुर्थी का चंद्रोदय? जानें टाइम
Aaj Ka Panchang 7 दिसंबर 2025: 2 ग्रह बदलेंगे राशि, बनेंगे 4 शुभ योग, जानें राहुकाल का समय