शुद्ध जल में तुलसी के पत्ते डालकर करें ये आसान उपाय, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

हिंदू धर्म (Hinduism) में तुलसी (Tulsi) का विशेष महत्व है। पुरातन समय में हर घर में तुलसी का पौधा आवश्यक रूप से होता था। आज के समय में भी अनेक घरों में तुलसी जरूर होती है और प्रतिदिन इसकी पूजा भी की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में रोज तुलसी की पूजा की जाती है, वहां हमेशा सुख-समृद्धि का वास होता है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2021 12:24 PM IST

उज्जैन. भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय हैं। इसलिए इनकी  पूजा में तुलसी का प्रयोग अवश्य किया जाता है। चरणामृत और पंचामृत में भी तुलसी के पत्ते आवश्यक रूप से डाले जाते हैं। पानी में तुलसी के पत्ते डालने से उसमें भी अद्भुत गुण आ जाते हैं। तुलसी युक्त पानी से भी कई उपाय किए जा सकते हैं, जिनसे परेशानियां दूर हो सकती हैं। आगे जानिए तुलसी युक्त जल के उपाय…
 

उपाय 1
हिंदू धर्म को मानने वाले ज्यादातर घरों में तुलसी और लड्डू गोपाल तो अवश्य ही होते हैं। भगवान कृष्ण विष्णु जी का ही स्वरूप हैं इसलिए उन्हें भी तुलसी प्रिय हैं। प्रतिदिन लड्डू गोपाल को जल में तुलसी डालकर स्नान करवाना चाहिए। माना जाता है कि इससे विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है और आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

उपाय 2
जिस स्थान पर तुलसी लगी होती है वहां के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है। एक पात्र में जल लेकर उसमें तुलसी की कुछ पत्तियां डालकर रख देनी चाहिए। इस जल से पूरे घर में छिड़काव करना चाहिए। यदि घर में कोई बीमार है तो उसके ऊपर भी इस जल को छिड़का जा सकता है माना जाता है कि इससे रोगी का स्वास्थ्य जल्दी ही अच्छा होने लगता है।

उपाय 3
तुलसी का धार्मिक महत्व तो माना ही गया है साथ ही इसमें बहुत सारे औषधीय गुण भी होते हैं। किसी तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें तुलसी के कुछ पत्तों को डालकर रात्रि में ढककर रख दें। प्रातः उठकर यह जल पी लें। यह स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। यदि घर में सब स्वस्थ रहते हैं तो खुशियां स्वतः ही बनी रहती हैं।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

मंगल और कालसर्प दोष के कारण आती हैं जीवन में परेशानियां, जानिए ये कब बनते हैं और उपाय

ये 9 ग्रह डालते हैं हमारे जीवन पर प्रभाव, इनके अशुभ फल से बचने के लिए ये उपाय करें

शनि और पितृ दोष दूर करने के लिए करें पीपल के ये आसान उपाय, इनसे हो सकता है धन लाभ भी

लाल किताब: लाइफ में बार-बार आ रही हैं परेशानियां तो करें ज्योतिष के ये आसान उपाय

किस देवी-देवता के मंत्र जाप के लिए कौन-सी माला की उपयोग करना चाहिए, जानिए

 

Share this article
click me!