शनि, राहु और केतु दे रहे हैं अशुभ फल तो एक ही रत्न पहनने से दूर हो सकते हैं इनका प्रभाव

Published : Feb 25, 2021, 01:27 PM IST
शनि, राहु और केतु दे रहे हैं अशुभ फल तो एक ही रत्न पहनने से दूर हो सकते हैं इनका प्रभाव

सार

रत्न शास्त्र में शनि के लिए नीलम, राहू के लिए गोमेद और केतु के लिए लहसुनिया पहनने की सलाह दी जाती है। शनि, राहु और केतु तीनों ग्रह खराब हों तो तीन रत्न पहनने की जगह एक ही रत्न पहनाया जाता है, जिससे तीनों ग्रहों की पीड़ा से एक साथ मुक्ति मिल जाती है। वह रत्न है लाजवर्त।

उज्जैन.  रत्न शास्त्र में शनि के लिए नीलम, राहू के लिए गोमेद और केतु के लिए लहसुनिया पहनने की सलाह दी जाती है। शनि, राहु और केतु तीनों ग्रह खराब हों तो तीन रत्न पहनने की जगह एक ही रत्न पहनाया जाता है, जिससे तीनों ग्रहों की पीड़ा से एक साथ मुक्ति मिल जाती है। वह रत्न है लाजवर्त।

कैसा होता है लाजवर्त?
लाजवर्त एक ठोक, चिकना, अपारदर्शी, गाढ़े नीले रंग का रत्न होता है। इसमें नीले रंग के साथ हल्के नीले रंग की कुछ धारियां भी पाई जाती हैं। लाजवर्त को शनि, राहू और केतु की पीड़ा के समय धारण किया जाता है। यदि कुंडली में ये तीनों ग्रह दूषित हों, पीड़ा दे रहे हों तो इसे धारण करने से बहुत लाभ होता है।

लाजवर्त धारण करने के लाभ
1.
लाजवर्त शनि और राहू-केतु के समस्त दोषों और बुरे प्रभावों को समाप्त करता है। यदि बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हों तो लाजवर्त धारण करने से लाभ पहुंचता है।
2. यह आकस्मिक रूप से होने वाली धन हानि, स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव करता है। लाजवर्त बुरी नजर, जादू-टोना, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है।
3. राहू-केतु के कारण पितृ दोष का निर्माण भी होता है। लाजवर्त पहनने से पितृ दोष शांत होता है। व्यापार-व्यवसाय या नौकरी में बाधा आ रही हो तो लाजवर्त धारण करना उचित रहता है।
4. यह दिमाग को शांत रखने का काम भी करता है। मानसिक स्थिरता लाजवर्त से आती है। इसे पहनने से आर्थिक तंगी दूर होती है, पैसों के आगमन में आ रही रूकावटें दूर होती हैं।
5. जिनकी जन्म कुंडली में सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण दोष है उन्हें भी यह पहनना चाहिए। घर में बरकत नहीं रहती, सदस्यों को तनाव-डिप्रेशन रहता है तो लाजवर्त की माला को घर की पश्चिम दिशा में लटकाएं।

कैसे धारण करें लाजवर्त?
लाजवर्त को धारण करने का सबसे शुभ दिन शनिवार है। इसे चांदी की अंगूठी या लॉकेट में बनवाकर पहना जा सकता है। लाजवर्त के मोतियों की माला भी गले में धारण की जा सकती है या इसका ब्रेसलेट भी पहना जा सकता है। इसे दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करना चाहिए। धारण करने से पहले अंगूठी या लॉकेट को सरसो या तिल के तेल में पांच घंटे तक डुबोकर रखें। इसके बाद नीले रंग के वस्त्र पर रखकर ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम: मंत्र की एक माला जाप करें। धूप-दीप, नैवेद्य करें। इसे कपड़े से पोंछकर धारण करें।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

केले के वृक्ष की पूजा करने और जल चढ़ाने से दूर हो सकती हैं आपकी अनेक परेशानियां

23 फरवरी को इस विधि से करें जया एकादशी व्रत, ये उपाय करने से बढ़ेगा सौभाग्य

परंपरा: घर में पीतल के बर्तन रखना होता है शुभ, पूजा में होता है इसी धातु के पात्रों का उपयोग

विवाह में बार-बार आ रही हैं परेशानी तो ये हो सकते हैं कारण, जानिए उपाय

आटे के दीपक होते हैं बहुत खास, किसी खास मनोकामना और तंत्र उपायों में होता है इनका उपयोग

ज्योतिष में भी है चंदन का खास महत्व, इसके आसान उपाय दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां

27 फरवरी तक रहेगा माघ मास, शुभ फल पाने के लिए इस महीने में करें ये 6 काम

नवरत्नों की अंगूठी या ब्रेसलेट बनवाते समय रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान

मंगल ग्रह का रत्न है मूंगा, ये किन लोगों को पहुंचाता है फायदा और किसे नुकसान, जानिए इसकी खास बातें

उपरत्न है हकीक, कई रंगों में मिलता है ये, इससे दूर हो सकती है आपकी अनेक परेशानियां

शनि का रत्न है नीलम, ये बहुत तेजी से दिखाता है असर, बिना ज्योतिषीय सलाह के कभी न पहनें

केतु का रत्न है लहसुनिया, इसे कब और कैसे पहनना चाहिए? जानिए इससे जुड़ी खास बातें

राहु का रत्न है गोमेद, इसे पहनने से पहले रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान

सूर्य का रत्न है माणिक्य, किन लोगों को इससे हो सकता है फायदा और किसे नुकसान?

लाल किताब: बृहस्पति का धातु है सोना, इसे पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

लाल किताब: सास-बहू में रोज होता है विवाद तो करें इन 7 में से कोई 1 उपाय

PREV

Recommended Stories

Unique Temple: इस त्रिशूल में छिपे हैं अनेक रहस्य, इसके आगे वैज्ञानिक भी फेल, जानें कहां है ये?
Purnima Dates: साल 2026 में 12 नहीं 13 पूर्णिमा, नोट करें डेट्स