घर की नकारात्मक ऊर्जा कम करती है क्रिस्टल बॉल, परेशानियां दूर करने के लिए आजमाएं ये टिप्स

कभी-कभी घर में निगेटिव एनर्जी का स्तर बहुत बढ़ जाता है, जिसके कारण परिवार के सदस्यों में वाद-विवाद की स्थिति बनने लगती है। घर की नेगेटिविटी से होने वाली परेशानियां दूर करने के लिए फेंगशुई में क्रिस्टल बॉल के कई उपाय बताए गए हैं।

उज्जैन. कभी-कभी घर में निगेटिव एनर्जी का स्तर बहुत बढ़ जाता है, जिसके कारण परिवार के सदस्यों में वाद-विवाद की स्थिति बनने लगती है। घर की नेगेटिविटी से होने वाली परेशानियां दूर करने के लिए फेंगशुई में क्रिस्टल बॉल के कई उपाय बताए गए हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…

1. घर की पूर्वी दिशा, जहां से सुबह धूप घर में आती हो उस जगह एक क्रिस्टल बॉल रखें। सुबह जब इस बॉल पर सूर्य की किरणें पड़ेंगी तो क्रिस्टल से परावर्तित होकर रोशनी पूरे घर में फैलेगी। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी।
2. घर की ईशान दिशा में क्रिस्टल या सफेद कांच से बने कटोरे में पानी भरें। इसमें गुलाब के कुछ फूल डालें। प्रतिदिन पानी और फूल बदलते रहें। इससे परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल अच्छा बनेगा और धन का आगमन भी बढ़ेगा।
3. यदि आपको व्यापार-व्यवसाय में मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिल रहा है तो व्यावसायिक प्रतिष्ठान या ऑफिस में जहां आप बैठते हैं वहां सफेद क्रिस्टल का कछुआ स्थापित करें।
4. अक्सर हम घर में किसी अनदेखे की उपस्थिति महसूस करते हैं। हमें ऐसा महसूस होता है जैसे हमारे आसपास कोई है जो हमें देख रहा है। ऐसा तब होता है जब घर में नकारात्मक ऊर्जा की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इस स्थिति में आप घर के प्रत्येक कोने में क्रिस्टल या कांच के छोटे-छोटे टुकड़ों पर कपूर रखें।
5. यदि किसी युवक या युवती के विवाह में बाधा आ रही है। सब कुछ अच्छा होते हुए भी विवाह की बात कहीं जम नहीं पा रही है तो पीले क्रिस्टल के पात्र में प्रतिदिन मोम का दीपक लगाएं।
6. आर्थिक समस्या बनी हुई है। धन का आगमन कम और खर्च अधिक है तो नीले क्रिस्टल की बॉटल में पानी भरकर घर में दक्षिण-पूर्वी कोने में मनी प्लांट लगाएं।

Latest Videos

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

घर का ड्राइंग रूम होता है बहुत खास, रखें इन 8 बातों का ध्यान, वास्तु दोष से बच सकते हैं

घर में इन स्थानों पर होता है राहु का प्रभाव, यहां गंदगी होने से लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां

बहुत ही आसान हैं ये 8 वास्तु टिप्स, दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां

मेन डोर बनवाते समय ध्यान रखें ये बातें, इससे दूर हो सकते हैं घर के वास्तु दोष

घर और दुकान में फेंगशुई का कछुआ रखना होता है शुभ, जानिए इसके फायदे

वास्तु टिप्स: घर में खिड़कियां जरूर होना चाहिए, इन्हें बनवाते समय इन बातों का भी रखना चाहिए खास ध्यान

जिस घर पर होता है गुरु ग्रह का प्रभाव, वहां रहने वाले लोगों को मिलते हैं शुभ फल

वास्तु टिप्स: किस दिशा के कमरे या दीवार पर में कौन-सा रंग करना चाहिए?

किचन में हो वास्तु दोष तो करना पड़ता है अनेक परेशानियों का सामना, आजमाएं ये टिप्स

वास्तु टिप्स: घर में किस जगह लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर और कहां नहीं?

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख दूर कर सकते हैं ऑफिस का वास्तु दोष

हमारे भाग्य पर भी बुरा असर डालता है घर का वास्तु दोष, इससे बचने के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान

वास्तु टिप्स: किस दिशा में होनी चाहिए घर की खिड़कियां और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

पति पत्नी में होता है विवाद तो घर में रखें फेंगशुई के लव बर्डस, लाइफ में बना रहेगा रोमांस

वास्तु टिप्स: अगर आपके घर का मुख्य दरवाजा उत्तर की ओर है तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Share this article
click me!

Latest Videos

Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा