बच्चों को लगती है बार-बार बुरी नजर या चोट तो करें ये आसान उपाय

देखने में आता है कि कुछ बच्चे बहुत ही चंचल होते हैं। वे दिन भर इधर-उधर कूदते रहते हैं, जिस वजह से कई बार उन्हें चोट भी लग जाती है। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, 12 वर्ष तक के बच्चों पर चंद्रमा के प्रभाव अधिक रहता है, जिसके कारण बच्चों में चंचलता होती है। यदि कुंडली में चंद्रमा की स्थिति अनुकूल न हो तो बच्चों को खेलते समय अक्सर चोट लग जाती है। इस परेशानी से बचने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2021 5:00 AM IST / Updated: Aug 05 2021, 11:51 AM IST

उज्जैन. चंद्रमा अनुकूल न होने पर बच्चों को खेलते समय चोंट लग जाता है।  कुछ आसान उपाय कर चंद्रमा की स्थिति को अनुकूल बनाया जा सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं…

उपाय- 1
यदि आपका बच्चा अधिक चंचल है तो उसके गले में अर्धचन्द्र का लॉकेट पहनाकर रखें। इससे बच्चे की सेहत भी अच्छी रहती है इसके साथ ही बार-बार चोट लगने की संभावना भी कम हो जाती है। इसके अलावा बच्चे को मोती भी पहनाया जा सकता है। इससे चंद्रमा अनुकूल रहता है।

उपाय- 2
हर मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे आपके घर में बड़े और बच्चे दोनों का ही दुर्घटनाओं से बचाव होता है। बच्चों को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हाथ में मौली बंधवाएं। यह आपके बच्चे के रक्षा कवच की तरह होता है।

उपाय- 3
बच्चों के गले में काला धागा बांधें। इससे उन्हें बुरी नजर नहीं लगेगी। कई बार चंचल बच्चों को दूसरों की नजर लग जाती है, इसलिए भी उन्हें बार-बार चोट लगती रहती है या फिर वो बीमार होते रहते हैं।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

पान का पत्ता भी होता है बहुत खास, इससे दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

नहीं हो रहा प्रमोशन या बिगड़ रहे हैं बनते काम तो करें ये खास उपाय

Mangla Gauri Vrat 3 अगस्त को, मंगल दोष के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए करें ये उपाय

बिगड़ने लगे बनते हुए काम तो अशुभ ग्रह हो सकते हैं इसके कारण, जानिए लाल किताब के उपाय

बृहस्पति ग्रह अशुभ होने के कारण आती है विवाह सुख में कमी, करें इन 3 में से कोई 1 उपाय

बचना चाहते हैं परेशानी से तो कुंडली में स्थित शनि से जुड़े इन कामों को करने से बचें

Share this article
click me!