अपशकुन होता है तुलसी के पौधे का सूखना, पैसों की तंगी दूर करने के लिए हर शुक्रवार को करें ये उपाय

लगभग प्रत्येक हिंदू घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है। इसे अत्यंत पवित्र और पूजनीय माना गया है। भगवान श्रीकृष्ण और विष्णु को भोग लगाते समय उसमें तुलसी का पत्ता जरूर डाला जाता है। इस पौधे से जुड़ी कई मान्यताएं भी हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2021 6:40 PM IST

उज्जैन. आयुर्वेद में भी तुलसी को औषधीय गुणों वाला पौधा माना गया है। इस पौधे से जुड़ी कई मान्यताएं भी हैं। कभी-कभी हम देखते हैं कि तुलसी का पौधा अचानक मुरझाने लगता है, उसकी पत्तियां अपने आप ही गिरने लगती हैं। मान्यताओं के अनुसार ऐसा होना किसी अपशकुन का संकेत होता है। आगे जानिए तुलसी से जुड़ी मान्यताएं और उपाय…

1. अगर परिवार के किसी भी सदस्य पर कोई मुश्किल आने वाली है तो उसकी सबसे पहली नजर घर में मौजूद तुलसी के पौधे पर पड़ती है। शास्त्रों में भी यह बात लिखी है कि अगर घर पर कोई संकट आने वाला है तो सबसे पहले उस घर से लक्ष्मी यानी तुलसी चली जाती है और वहां दरिद्रता का वास होने लगता है।
2. वास्तुशास्त्र में भी तुलसी को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। वास्तु के अनुसार तुलसी को किसी भी प्रकार के दोष से मुक्त रखने के लिए उसे दक्षिण-पूर्व से लेकर उत्तर-पश्चिम में लगा सकते हैं।
3. अगर तुलसी के गमले को रसोई के पास रखा जाए तो किसी भी प्रकार के गृह कलह से मुक्ति पाई जा सकती है।
4. यदि आपकी संतान आपके नियंत्रण से बाहर हो गई है तो पूर्व दिशा में रखी गई तुलसी के तीन पत्तों को प्रतिदिन बच्चों को खिलाने से वे आपकी आज्ञा का पालन करने लगते हैं।
5. आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं या लगातार बिजनेस में नुकसान हो रहा है तो दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखी तुलसी पर प्रत्येक शुक्रवार को कच्चा दूध और मिठाई का भोग लगाने के बाद उसे किसी सुहागिन स्त्री को दे दें। इससे आर्थिक लाभ मिलने लगता है।
6. नौकरीपेशा व्यक्ति यदि बॉस से परेशान हैं तो ऑफिस की खाली जमीन पर या किसी गमले में सोमवार को तुलसी के सोलह बीज किसी सफेद कपड़े में बांधकर दबा दीजिए। इससे ऑफिस में आपका सम्मान बढ़ेगा।
7. घर की महिलाएं यदि प्रतिदिन तुलसी में शुद्ध जल अर्पित कर शालिग्राम का अभिषेक करें तो वास्तुदोष समाप्त हो जाता है।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा, इन बातों का भी रखें ध्यान

अशुभ योग, तिथि या नक्षत्र में जन्में शिशु को परेशानियों से बचाने के लिए ये उपाय करना चाहिए

बिजनेस में सफलता के लिए पहनना चाहिए ये खास रत्न, इससे बना रहता है आत्मविश्वास

खर मास में तिथि अनुसार करें अलग-अलग चीजों का दान, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

शनि की तीसरी दृष्टि के कारण लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां, करें ये आसान उपाय

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो फाल्गुन मास में करना चाहिए ये उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल

श्रीगणेश सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ रोज करने से दूर हो सकती हैं आपकी हर परेशानी

गुड लक बढ़ाता है एक्वामरीन स्टोन, इसे पहनने से मिल सकते हैं इतने सारे फायदे

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार, परेशानियों से बचने के लिए करें ये उपाय

बहुत खास होता है पारस पीपल, धन लाभ और शीघ्र विवाह के लिए करें ये आसान उपाय

गर्भस्थ शिशु के हर माह का एक अधिपति ग्रह होता है, उसके मंत्र जाप और पूजा से मिलता है शुभ फल

Share this article
click me!