घर में गलत जगह लगा हो आईना तो रूक सकती है तरक्की, इन बातों का भी रखें ध्यान

चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Feng shui) का चलन धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। ज्यादातर घरों में आपने फेंगशुई से जुड़ी कई चीजों को देखा होगा। फेंगशुई से जुड़ी ये चीजें सौभाग्य बढ़ाने के लिए होती हैं। चीन के वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Feng shui tips) को घर से निगेटिव एनर्जी को दूर करके पॉजिटिव एनर्जी लाने में बहुत कारगर माना जाता है।

उज्जैन. फेंगशुई में फेंग का अर्थ होता है वायु और शुई जल को कहते हैं। फेंगशुई के नियम इसी जल और वायु के आधार पर बने हुए हैं। चीन के वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Feng shui) को घर से निगेटिव एनर्जी को दूर करके पॉजिटिव एनर्जी लाने में बहुत कारगर माना जाता है।

आईना है बहुत खास
वास्तुशास्त्र की तरह फेंगशुई (Feng shui tips) में भी घर के सामानों को सही जगह पर रखने के तरीके बताए गए हैं। घर के इन सामान में आईना बेहद अहम है। कहा जाता है कि अगर आईना गलत जगह पर रखा हो तो घर की तरक्की रूक जाती है। वहीं आईना सही जगह पर हो तो समृद्धि मिलती है। साथ ही घर के लोगों की सेहत और आर्थिक स्थिति पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।

आईना रखते समय इन बातों का रखें ध्यान
फेंगशुई के अनुसार घर में आईने को हमेशा जमीन से कुछ इंच ऊपर लगाना चाहिए। कहा जाता है कि जमीन से कुछ इंच ऊपर आईना लगाने से बिजनेस में बहुत लाभ होता है। इसके अलावा जिस अलमारी में आप पैसा और गहने रखते हैं, उसमें आईना जरूर लगाएं। इससे घर में खूब धन-समृद्धि बढ़ती है। 

Latest Videos

ये काम भूलकर भी न करें
- अगर आपके बेडरूम में आईना लगा हो तो उसे तुरंत हटा दें। या फिर ऐसी जगह लगाएं जहां से सोने वालों को प्रतिबिंब न दिखे।
- इसके अलावा सीढ़ी के नीचे कभी भी आईना न रखें। ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच झगड़े-कलह होते हैं।
- सिर्फ यही नहीं अगर घर का आइना टूटा-फूटा हो तो उसे तुरंत हटा दें, क्योंकि यह बहुत ही अशुभ होता है।
- कहा जाता है कि टूटा हुआ आइना जिंदगी पर संकट लाता है और घर में नकारात्मक उर्जा का वास होने लगता है।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

घर के फिश एक्वेरियम में रखें ये खास मछली, इससे दूर होती है निगेटिविटी

लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखने से दूर होता है जीवन का असंतुलन और बेड लक, इन बातों का रखें ध्यान

घर में रखना चाहिए चौड़े पत्ते वाले पौधे, इनसे आता है गुड लक और बनी रहती है पॉजिटिविटी

घर में पूजा स्थान बनवाते समय रखें इन बातों का ध्यान, ताकि बनी रहे सुख-समृद्धि

घर में रखा फर्नीचर भी हो सकता है वास्तु दोष का कारण, ध्यान रखें ये 8 बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts