फेंगशुई टिप्स: नौकरी में प्रमोशन और बिजनेस में ग्रोथ के लिए करें क्रिस्टल बॉल के ये आसान उपाय

फेंगशुई चीन की धार्मिक किताब 'टायो' पर आधारित है। इसके अनुसार फेंगशुई आइटम नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदलने में कारगर होते हैं। इन्हें घर-ऑफिस में लगाने से अनेक फायदे होते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2021 3:29 AM IST

उज्जैन. अगर आप नौकरी-कारोबार में सफलता पाना चाहते हैं तो फेंगशुई की ये बेहतरीन टिप्स आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। आगे जानिए फेंगशुई की इन टिप्स के बारे में…  

1. फेंगशुई में क्रिस्टल बॉल को बहुत ही शुभ माना जाता है। क्रिस्टल बॉल को ऑफिस और घर में शुभता के लिए लगाया जाता है।
2. यदि आप अपने ऑफिस, व्यापार स्थल पर क्रिस्टल बॉल को लगाते हैं तो आपको अपने कार्य-व्यापार और नौकरी में सफलता मिलेगी। व्यापार में लाभ पाने के लिए क्रिस्टल बॉल लगानी चाहिए।
3. अगर आपके घर में बच्चे हैं और उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो क्रिस्टल बॉल को उनके स्टडी रूम में लगा सकते हैं। इससे बच्चे का पढ़ाई में मन लगेगा।
4. बेडरूम में क्रिस्टल बॉल को लगाने से वैवाहिक जीवन मधुर होता है। यदि जीवनसाथी से अक्सर झगड़े की स्थिति बनी रहती है, तो ऐसे लोगों को अपने कमरे में क्रिस्टल बॉल जरूर लगानी चाहिए। 
5. घर की बालकनी में क्रिस्टल बॉल इस तरह से लगानी चाहिए कि उसके ऊपर सूर्य की रोशनी पड़ती रहे। इससे आपके घर का क्लेश दूर होता है। घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ता है।
6. यदि घर में सूरज की किरणें नहीं आती हैं तो क्रिस्टल बॉल को कुछ देर धूप में रखने के बाद लगाएं।
7. जब भी आप अपने कार्यस्थल या घर पर क्रिस्टल को लगाएं तो कुछ विशेष चीजों का ध्यान जरूर रखें। सबसे पहले कुछ दिनों तक क्रिस्टल बॉल को नमक के पानी डुबों कर रखें। इसके बाद उसे पानी से बाहर निकालकर साफ कर लें और सूर्य की रोशनी में रखें। इससे शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

रखेंगे इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान तो खत्म हो सकती है घर की निगेटिव एनर्जी

वास्तु टिप्स: घर में किस स्थान पर दर्पण लगाने से दूर हो सकती हैं पैसों से जुड़ी परेशानी?

रात में बार-बार खुलती हैं नींद तो ये वास्तु दोष हो सकते हैं इसका कारण, ध्यान रखें ये बातें

घर के आंगन में या आस-पास नहीं लगाने चाहिए ये पौधे, इनसे बढ़ सकती है निगेटिविटी

वास्तु टिप्स: घर में कहां होना चाहिए जूते-चप्पल रखने का स्थान, किन बातों का रखें ध्यान?

Share this article
click me!