हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की हथेली में बनी हुई रेखाओं से उसके भाग्य के बारे में जाना जा सकता है।
उज्जैन. किसी के हाथों में उभार ज्यादा होता है तो किसी के कम। ये सारे संकेत उसके व्यक्तित्व एवं भाग्य की ओर संकेत करते हैं। आज हम व्यक्ति के हाथों में रेखाओं से बनने वाले चार प्रकार के दोषों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है-
जीवनरेखा का दोष
यदि किसी व्यक्ति की हथेली में बनने वाली जीवन रेखा सीधी होती है तो यह संकेत उस व्यक्ति के लिए शुभ नहीं होता है। ऐसे लोग विश्वास योग्य नहीं होते हैं। ऐसे व्यक्ति के साथ सीक्रेट्स शेयर करना ठीक नहीं होता है।
भाग्य रेखा का दोष
हथेली में बनने वाली भाग्यरेखा का सामान्य से मोटा होना भी एक दोष है। अगर किसी व्यक्ति की भाग्यरेखा शुरू से अंत तक मोटी हो तो यह भी एक दोष माना जाता है। इस दोष के होने पर व्यक्ति के अंदर लालच अधिक रहता है।
शुक्र क्षेत्र का दोष
अगर किसी व्यक्ति का शुक्र पर्वत अधिक उठा हुआ होता है। यह स्थिति शुक्र क्षेत्र का दोष कहलाती है। ऐसे व्यक्ति का चरित्र ठीक नहीं होता। तीव्र कामुक भावना के चलते कई बार ये सीमाओं को लांघ जाते हैं।
मस्तिष्क रेखा का दोष
अगर किसी व्यक्ति की मस्तिष्क रेखा साफ हो तो यह स्थिति उसके लिए मस्तिष्क रेखा दोष को पैदा करती है। इसके कारण व्यक्ति शातिर व धोखेबाज हो जाता है।
हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें
हथेली और शरीर के ये निशान देते हैं राजयोग के संकेत, ऐसे लोगों पर बनी रहती है देवी लक्ष्मी की कृपा
किस्मत वाले होते हैं वे लोग जिनके शरीर पर यहां होते हैं तिल, बहुत कम समय में बन जाते हैं धनवान
हथेली की ये 5 रेखाएं और निशान बनाते हैं धनवान, ऐसे लोग बनते हैं सफल बिजनेसमैन और पाते हैं सम्मान
माथे पर होती है 7 ग्रहों की रेखाएं, इन्हें देखकर भी जान सकते हैं किसी व्यक्ति से जुड़ी खास बातें
हथेली की रेखाओं से जानिए विवाह से जुड़ी खास बातें, कैसा होगा आपका जीवनसाथी?