Vastu: घर की छत पर रखी बेकार चीजें बढ़ाती हैं वास्तु दोष, इससे बचने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान

वास्तु शास्त्र (Vastu) के अनुसार घर की छत (Terrace) पर कबाड़ यानी बेकार की चीजें रखने से घर में निगेटिविटी बढ़ती है। साथ ही इसके कारण पितृ दोष भी लगता है। इसका असर पूरे परिवार के लोगों पर पड़ता है। यह गंभीर वास्तु दोष (Vastu dosh) की श्रेणी में आता है। इससे घर में वाद-विवाद की संभावना बढ़ जाती है, साथ ही परिवार का कोई-न-कोई सदस्य हमेशा बीमार रहता है। कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख इस दोष के अशुभ परिणाम से बचा जा सकता है।

उज्जैन. छत (Terrace) का अव्यवस्थित होना गंभीर वास्तु दोष (Vastu dosh) की श्रेणी में आता है। इससे घर में वाद-विवाद (Family Dispute) की संभावना बढ़ जाती है, साथ ही परिवार का कोई-न-कोई सदस्य हमेशा बीमार रहता है। छत पर रखे बेतरतीब और सूखे हुए पौधे भी वास्तु दोष (Vastu dosh) बढ़ाते हैं। आगे जानिए कैसी होनी चाहिए घर की छत…

1. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार दक्षिण पश्चिम यानी नैऋत्य कोण अन्य दिशा से ऊंचा और भारी होना शुभ फलदायी होता है। छत पर पानी का टैंक इस दिशा में लगाने से अन्य भागों की अपेक्षा यह भाग ऊंचा और भारी हो जाता है।
2. घर की समृद्धि के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में पानी का टैंक लगाना चाहिए। इस दिशा में टंकी रखते समय यह भी ध्यान रखें कि इस दिशा की दीवार टैंक से कुछ ऊंची अवश्य हो इससे आमदनी बड़ती है एवं परिवार में आपसी संबंध मजबूत होते हैं।
3. अगर इस दिशा में टंकी लगाना संभव नहीं हो तो दक्षिण या पश्चिम दिशा में विकल्प के तौर पर पानी की टंकी रखी जा सकती है।
4. घर की छत पर किसी भी प्रकार की गंदगी न रखें। यहां किसी भी प्रकार के बांस या लोहे का जंग लगा हुआ सामान या टूटी कुर्सियां इत्यादि फालतू सामान कभी न रखें।
5. जिन लोगों के घरों की छत पर अनुपयोगी सामान रखा होता है, वहां नकारात्मक शक्तियां अधिक सक्रिय रहती हैं, उस घर में रहने वाले लोगों के विचार नकारात्मक होते हैं एवं परिवार में भी मनमुटाव की स्थितियां बन सकती हैं।
6. छत पर पानी के लिए ढलान वास्तु अनुसार रखना चाहिए। हमेशा पानी का ढलान दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की तरफ होना चाहिए, इसके विपरीत होने से उत्पन्न वास्तु दोष से परेशानियां पैदा हो सकती हैं।
7. घर की छत पर उत्तर-पूर्व एवं पूर्व दिशा में छोटे पौधे जैसे तुलसी, गेंदा, लिली, हरीदूब, पुदीना, हल्दी आदि लगाने चाहिए।
8. कांटेदार एवं बोनसाई पौधों को व्यक्ति के विकास में अवरोध माना गया हैं अतः इन्हें छत पर लगाने से बचना चाहिए, गुलाब के पौधों को छत पर लगाया जा सकता है।

Latest Videos

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

बेडरूम में रखें मैंडरिन डक का जोड़ा, इससे पति-पत्नी में बढ़ता है प्रेम और खत्म हो सकते हैं विवाद

रखेंगे इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान तो घर में बनी रहेगी खुशहाली, कम होगी निगेटिविटी

घर का मध्य भाग कहलाता है ब्रह्म स्थान, यहां दोष होने पर बढ़ती है निगेटिविटी, रखें इन बातों का ध्यान

गुड लक के लिए घर में रखना चाहिए Feng Shui के कछुए, जानिए किस धातु से बने कछुए से क्या फायदा होता है

पश्चिम दक्षिण में है आपकी दुकान का मुख तो ध्यान रखें ये 6 वास्तु टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट