सार
फेंगशुई में ऐसी कई चीजें हैं जिनसे हमारी परेशानियां कम हो सकती हैं या वो हमारे लिए गुड लक साबित हो सकती हैं। ऐसी ही एक चीज है अलग-अलग धातुओं से बने कछुए।
उज्जैन. फेंगशुई के कछुए भी कई तरह के होते हैं। अलग-अलग विश के अनुसार इन्हें घर, दुकान या ऑफिस में रखा जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं किस धातु से बने कछुए से क्या फायदा हो सकता है…
1. अगर आपको संतान की इच्छा है तो इसके लिए घर में ऐसा कछुआ रखें, जिसकी पीठ पर छोटा कछुआ हो।
2. घर में हमेशा ही क्लेश, लड़ाई- झगड़ों आदि का माहौल रहने पर कछुए का जोड़ा रखने से माहौल सकारात्मक होता हैं।
3. अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आपको कोई दूसरा नहीं, बल्कि क्रिस्टल से बना हुआ कछुआ रखना चाहिए। इसे घर या ऑफिस की उत्तर दिशा में रखें और मुंह अंदर की तरफ रहे। ध्यान रहे इसे किसी सूखे स्थान पर रखने की बजाय बर्तन में पानी भरकर रखें।
4. कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी अगर आपको करियर में सफलता नहीं मिल रही हैं तो आपको अपने आस- पास मेटल से बना हुआ कछुआ रखना चाहिए जो करियर के लिए शुभ माना जाता हैं।
5. घर में आए दिन सदस्यों का बीमार पड़ना और किसी भी प्रकार की दवाइयों का कोई खास असर ना होने की स्थिति में घर में मिट्टी से बना हुआ कछुआ रखें।
6. अगर आपने अभी अभी कोई नया व्यापार शुरू किया हैं तो आपको चांदी से बना हुआ कछुआ रखना चाहिए जो आपके व्यापार को सफलता तक पहुंचाने में मदद कर सके।
7. नौकरी में अगर आपको लंबे समय से कोई प्रमोशन नहीं मिल रहा हैं और अभी मिलने की भी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही हैं तो पीतल का कछुआ घर पर रखें।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
पश्चिम दक्षिण में है आपकी दुकान का मुख तो ध्यान रखें ये 6 वास्तु टिप्स
वास्तु टिप्स: किस दिशा में कौन-सा काम करने से बढ़ती हैं परेशानियां और होता है नुकसान
घर, ऑफिस या दुकान पर रखें फेंगशुई के ये 2 शो-पीस, बचे रहेंगे नुकसान से
घर के वास्तु पर असर डालते हैं 9 ग्रह, इन दिशाओं में दोष से बचने के लिए क्या करना चाहिए
घर में पिरामिड रखने से दूर होते हैं वास्तु दोष, दुश्मनों से परेशान हैं तो इसे दक्षिण दिशा में रखें