घर में क्रिस्टल बॉल रखने से दूर होती हैं निगिटिविटी, इसे कहां रखने से क्या फायदा होता है, जानिए

Published : Jul 10, 2021, 11:53 AM IST
घर में क्रिस्टल बॉल रखने से दूर होती हैं निगिटिविटी, इसे कहां रखने से क्या फायदा होता है, जानिए

सार

फेंगशुई से जुड़ी अनेक चीजें घर में खुशहाली और समृद्धि लाती है। कई बार तो फेंगशुई की छोटी छोटी-सी चीजे बड़ा फायदा करवा देती हैं जैसे क्रिस्टल बॉल्स।

उज्जैन. आपके अपने आस आप क्रिस्टल बॉल्स को तो जरूर देखा ही होगा, वहीं जिसे शो पीस में सजाने के लिए रखा जाता है। यहीं क्रिस्टल बॉल्स आपकी कई परेशानियों का समाधान भी है। बस जरूरत है तो इसको सही तरीके से इस्तेमाल करने से। आगे जानिए इससे जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स…

1. ये क्रिस्टल बॉल्स आर्थिक दृष्टि से भी महत्तपूर्ण मानी जाती है। माना जाता है कि क्रिस्टल बॉल्स आसपास की नेगेटिव ऊर्जा को अपने भीतर समा लेती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
2. अगर आपके घर में अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते हैं तो आपको अपने घर के लिविंग रूम में क्रिस्टल बॉल्स को रखना चाहिए। आप चाहे तो विंड चाइम में क्रिस्टल बॉल्स लगाकर भी रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे है इस विंड चाइम को अपने बेडरूम में ना लगाएं।
3. व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है तो एक रंग बिरंगी क्रिस्टल बॉल ऑफिस या फैक्ट्री की उत्तर पश्चिम दिशा में रख दें। इससे व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी।
4. अगर आपके साथी से आपकी अनबन चल रही है तो बेडरूम में ‌क्रिस्टल बॉल को रखें, लेकिन ध्यान रहे कि इस ‌क्रिस्टल बॉल को दिन में तीन बार क्लॉक वाइज घुमाएं। तभी इसका पूरा लाभ मिलेगा।
5. अगर बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है तो स्टडी रूम एक क्रिस्टल बॉल रख दें। इसके असर से बच्चों की एकाग्रता बढ़ सकती है।
6. क्रिस्टल बॉल्स आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को ग्रहण कर लेती है। जिससे घर के लोगों की सोच सकारात्मक बनती है।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

घर में यहां होता है ब्रह्म स्थान, यहां भारी चीज रखने से बढ़ जाते हैं वास्तु दोष, इन बातों का रखें ध्यान

पूर्वमुखी दुकान में कहां रखना चाहिए काउंटर और किस दिशा में बैठना चाहिए, जानिए वास्तु टिप्स

बनी रहती हैं हेल्थ से जुड़ी समस्याएं तो ध्यान रखें वास्तु की ये छोटी-छोटी 7 बातें

उत्तर दिशा को रखेंगे दोष मुक्त तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी, ध्यान रखें ये 10 टिप्स

दैनिक जीवन में रखें वास्तु से जुड़ी इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान, कम हो सकती है परेशानियां

PREV

Recommended Stories

सर्दियों में लड्डू गोपाल को कैसा भोग लगाए, कैसे वस्त्र पहनाएं? 5 नियम
Mesh Rashi Nature: कैसा होता है मेष राशि वालों का नेचर? जानें 10 रोचक फैक्ट्स