धार्मिक कार्यक्रम जैसे पूजा-पाठ आदि में पान के पत्तों (betel leaves) का उपयोग किया जाता है। हिंदू धर्म (Hinduism) में इसका विशेष महत्व है। संस्कृत में पान के पत्ते को तांबूल कहा जाता है। पान को मुख का आभूषण भी कहा गया है यानी पान से मुख की शोभा बढ़ती है। प्रत्येक पूजा में देवी-देवता को मीठा पान जरूर चढ़ाया जाता है। ज्योतिष (Astrology) शास्त्रों में भी पान के पत्तों के कुछ खास उपाय बताए गए हैं। जिन्हें करने से आपकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं।
उज्जैन: पान का धार्मिक के साथ-साथ ज्योतिषिय महत्व भी है। इससे जुड़े कुछ आसान उपाय करने से हमारी अनेक समस्याएं दूर हो सकती हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…
1. पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियों को रखकर चढ़ाने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है। इससे जीवन में सभी परेशानियां दूर हो जाती है।
2. सावन के महीने में पान के ऊपर गुलकंद, सुपारी, सौंफ और कत्था डालकर उसे भगवान शिव को अर्पित करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
3. अगर आपके जीवन में विवाह के संयोग नहीं बन रहे हैं तो सिंदूर और घी को मिलाकर पान के पत्ते पर अपना नाम लिखें। इसके बाद माता दुर्गा को अर्पित करें। इस उपाय को करने से विवाह जल्दी हो जाएगा।
4. अगर आप मुसीबतों से घिरे हुए हैं तो मंगलवार को हनुमानजी को मीठा पान चढ़ाएं और समस्याओं से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।
5. घर में नकारात्मकता को दूर करने के लिए पान के पत्ते के ऊपर कपूर जलाकर पूरे घर में घुमाएं। इससे निगेटिविटी कम होती है।
6. पान के पत्ते से गंगाजल पूरे घर में छिटकें, इससे बुरी शक्तियों का नाश होगा और घर में पॉजिटिविटी बनी रहेगी।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
नहीं हो रहा प्रमोशन या बिगड़ रहे हैं बनते काम तो करें ये खास उपाय
Mangla Gauri Vrat 3 अगस्त को, मंगल दोष के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए करें ये उपाय
बिगड़ने लगे बनते हुए काम तो अशुभ ग्रह हो सकते हैं इसके कारण, जानिए लाल किताब के उपाय
बृहस्पति ग्रह अशुभ होने के कारण आती है विवाह सुख में कमी, करें इन 3 में से कोई 1 उपाय
बचना चाहते हैं परेशानी से तो कुंडली में स्थित शनि से जुड़े इन कामों को करने से बचें