किसी भी व्यक्ति के जीवन पर बृहस्पति यानी गुरु ग्रह का अत्यधिक प्रभाव पड़ता है। जीवन में मान-सम्मान, संयम, सदाचार, शील, धैर्य, प्रतिष्ठा, विवाह सुख आदि अनेक कारक बृहस्पति के ही प्रभावक्षेत्र में आते हैं।
उज्जैन. जन्म कुंडली में बृहस्पति ग्रह ठीक हो तो सभी प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं, लेकिन बृहस्पति दूषित हो तो अनेक कष्ट जीवन में आते रहते हैं। इनसे बचने के लिए कुछ आसान उपाय किए जा सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…
1. बृहस्पति यदि कुंडली में शुभ है और उसे और ज्यादा शुभ बनाना है तो अपने भोजन में किसी एक पदार्थ में शुद्ध केसर का उपयोग करना चाहिए। अपनी जिव्हा और नाभि पर केसर की बिंदी लगाने से बृहस्पति के शुभ प्रभाव में वृद्धि होती है।
2. यदि किसी स्त्री या पुरुष की कुंडली में बृहस्पति खराब है तो उसे अनुकूल बनाना अत्यंत आवश्यक है। बृहस्पति की अनुकूलता के लिए चंदन का तिलक प्रतिदिन लगाना चाहिए।
3. बृहस्पति खराब है तो विवाह सुख में भी बाधा आती है। यदि कन्या की कुंडली में बृहस्पति खराब है तो कन्या को दो समान वजन के सोने के टुकड़े लेना चाहिए और एक टुकड़े को बहते पानी में डाल दें और दूसरे को अपने पास रखें। ध्यान रखें कि यह सोने का टुकड़ा किसी भी कीमत पर न बेचें। अपने पास ही रहने दें। जब तक यह स्वर्ण का टुकड़ा कन्या के पास रहेगा, उसका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। पति अनुकूल रहेगा। यदि कोई व्यक्ति सोना भेंट करने की स्थिति में न हो तो केसर व हल्दी की समान तौल वाली पुड़िया बनाकर भी इसी तरह काम में लाई जा सकती है।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
बचना चाहते हैं परेशानी से तो कुंडली में स्थित शनि से जुड़े इन कामों को करने से बचें
ये हैं गुरुवार के 5 खास उपाय, इससे दूर हो सकती है पैसों की तंगी और विवाह में आ रही परेशानियां
सूर्य दे रहा हो अशुभ फल तो पहनना चाहिए माणिक, जानें इसे किस धातु की अंगूठी में जड़वाना चाहिए?
केतु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए पहनते हैं लहसुनिया, लेकिन जानिए कब पहनना हो सकता है नुकसानदायक
बिना ज्योतिषीय सलाह के न करें कोई उपाय, इससे आप फंस सकते हैं परेशानियों में, ध्यान रखें ये 10 बातें
मानसिक शांति और सुख-समृद्धि के लिए घर में रखें भगवान बुद्ध की प्रतिमा, इन बातों का भी रखें ध्यान