सावन (Sawan 2021) मास में शिव पूजा के साथ ही सूर्य पूजा का भी अपना विशेष महत्व है। रविवार (15 अगस्त) को सप्तमी तिथि होने से भानु सप्तमी (Bhanu Saptami 2021) का योग बन रहा है, सावन में ऐसा संयोग कम ही बनता है।
उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, सावन (Sawan 2021) मास में सूर्य के पर्जन्य रूप की पूजा करनी चाहिए। पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, इस बार 15 अगस्त, रविवार को सप्तमी तिथि होने से भानु सप्तमी (Bhanu Saptami 2021) का योग बन रहा है। इससे पहले 30 जुलाई 2017 को ऐसा हुआ था जब रविवार को सावन महीने के शुक्लपक्ष की सप्तमी थी। अब 3 साल बाद 11 अगस्त 2024 में ऐसी स्थिति बनेगी। इस शुभ योग में भगवान सूर्य की विशेष पूजा व व्रत करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
इस विधि से करें व्रत और पूजा
- सूर्योदय से पहले नहाने के बाद तांबे के लोटे में शुद्धजल भर लें। उसके साथ ही लोटे में लाल चंदन, लाल फूल, चावल और कुछ गेहूं के दाने भी डाल लें।
- ऊं घृणि सूर्याय नम: मंत्र बोलें और उगते हुए सूरज को इस लोटे का जल चढ़ाएं। इसके बाद भगवान भास्कर को नमस्कार करें।
- गायत्री मंत्र का जाप करें और हो सके तो आदित्य हृदय स्तोत्र का भी पाठ करें। इसके अलावा भगवान सूर्य के 12 नामों का जाप भी कर सकते हैं।
- सूर्य के सामने बैठकर दिनभर बिना नमक का व्रत करने का संकल्प लें। संभव हो तो पूरे दिन तांबे के बर्तन का पानी पीएं।
- पूरे दिन व्रत रखें और फलाहर में नमक न खाएं। एक समय भोजन करें तो उसमें भी नमक का उपयोग न करें।
- सूर्य को अर्घ्य देने के बाद श्रद्धानुसार भोजन, वस्त्र या कोई भी उपयोगी वस्तु दान करें। गाय को चारा खिलाएं और अन्य पशु-पक्षियों को भी खाने की कोई वस्तु खिलाएं।
दूर होती हैं बीमारियां
- भानु सप्तमी (Bhanu Saptami 2021) पर सूर्य को जल चढ़ाने से बुद्धि का विकास होता है और मानसिक शांति मिलती है और वह व्यक्ति कभी भी अंधा ,दरिद्र, दुखी नहीं रहता।
- सूर्य की पूजा करने से मनुष्य के सब रोग दूर हो जाते हैं। भानु सप्तमी के दिन दान करने से पुण्य बढ़ता है और लक्ष्मीजी भी प्रसन्न होती हैं।
- पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ यह व्रत करने से पिता और पुत्र में प्रेम बना रहता है। इस दिन सामर्थ्य के अनुसार गरीबों और ब्राह्मणों को दान देना चाहिए।
सावन मास के बारे में ये भी पढ़ें
Sawan: शिवपुराण के इन आसान उपायों से घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि, दूर होंगी परेशानियां
Sawan: भगवान शिव को क्यों चढ़ाते हैं आंकड़े और धतूरे जैसी जहरीली चीजें, जानिए लाइफ मैनेजमेंट
Sawan: ओडिशा के सबसे गर्म इलाके में स्थित है ये शिव मंदिर, भीषण गर्मी में भी रहता है बेहद ठंडा
Sawan: ग्रेनाइट से बना है ये 13 मंजिला शिव मंदिर, बगैर नींव के 1 हजार साल से है टिका