घर में धातु का पिरामिड रखने से दूर हो सकते हैं वास्तु दोष, ये भी मिलते हैं फायदे

फेंगशुई में अनेक ऐसी चीजें हैं जो ऊर्जा को संतुलित करती है जैसे धातु से बना पिरामिड। यही कारण है नकारात्मक ऊर्जा प्रवाह को दूर करने के लिए पिरामिड का प्रयोग किया जाता है।

उज्जैन. हम यहां आपको पिरामिड से जुड़े कुछ ऐसे वास्तु उपाय बता रहे हैं जो न सिर्फ आपके घर को बुरी नजरों से बचाएंगे, बल्कि आपकी बुरी आदतों को भी दूर करेंगे।

1. पिरामिड कई बुरी आदतों को छुड़ाने में प्रभावी होते हैं। अगर आपमें कोई बुरी आदत है तो अपने कमरे के उस कोने में पिरामिड रखें जहां आप सबसे ज्यादा वक्त गुजारते हैं। बस ध्यान रखें कि इसे नियमित रूप से साफ करें ताकि इस पर धूल-गंदगी ना जमें। गंदगी जमा होने से इससे निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है और इसका प्रभाव कम हो जाता है।

Latest Videos

2. अगर परिवार के सदस्य बार-बार बीमार पड़ रहे हैं तो समझ लीजिये कि आपके घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा है। पिरामिड सकारात्मक ऊर्जा का एक स्रोत है। इसलिये ऐसी परिस्थिति में घर में पिरामिड स्थापित करें। यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाहित कर आपके घर में एक संतुलित और सकारात्मक माहौल बनाएगा जो परिवार के हर सदस्य को मानसिक और शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रखेगा।

3. बच्चों का पढ़ाई में ध्यान ना लगता हो, तो उनके कमरे में पिरामिड रखें। ध्यान केंद्रित ना होना कई बार वास्तु दोषों के कारण भी होता है, लेकिन हर वास्तु दोष को आप समझ नहीं पाते और उसका उपाय ना करना ऐसी परेशानियां खड़ी करती हैं। पिरामिड से निकलने वाली शक्तिशाली किरणें इन दोषों को दूर कर बच्चों को बेकार और ध्यान भटकाने वाली सोच से दूर रखती है।

4. पिरामिड आपके घर की लगभग हर समस्या दूर कर सकता है। घर में जहां जेनरेटर, वॉशिंग मशीन, फ्रिज जैसे भारी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान या मशीनें रखी हों, ऐसे स्थानों पर भारी मात्रा में इलेक्ट्रिकल ऊर्जा उत्पन्न होती है जो मानसिक अशांति और कई प्रकार के वास्तु दोष उत्पन्न करती है। पिरामिड इन ऊर्जाओं को संतुलित रखने में मदद करता है।

5. ऑफिस या फैक्ट्री के रिशेप्सन पर वास्तु-उपाय के रूप में पिरामिड रखा जाये तो इसका सकारात्मक प्रभाव वहां काम करने वाले हर कर्मचारी और वहां होने वाले हर कार्य पर पड़ता है। इससे आपको कई तरह के व्यवसायिक लाभ भी मिल सकते हैं।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

विंड चाइम से दूर हो सकते हैं घर के वास्तु दोष, जानिए किस जगह कितनी छड़ों वाली का उपयोग करना चाहिए

कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से

मंत्र जाप से दूर हो सकता है वास्तु दोष, जानिए किस दिशा के दोष दूर करने के लिए कौन-से मंत्र का जाप करें

फेंगशुई टिप्स: ये 4 काम करने से खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे, दूर होता है बेड लक

वास्तु टिप्स: कुबेर की दिशा में रखें तिजोरी, पानी की टंकी में चांदी का कछुआ, दूर हो सकती हैं पैसों की परेशानी

वास्तु टिप्स: पेड़-पौधे लगाते समय ध्यान रखें ये बातें, घर में बनी रहेगी पॉजिटिव एनर्जी

फेंगशुई मुर्गा ऑफिस में रखने से दूर होती है निगेटिविटी, घर में रखने से दूर होता है अनजाना भय

दक्षिणा दिशा के स्वामी हैं यमराज, इस दिशा में वास्तु दोष होने से बनी रहती हैं परेशानियां

फेंगशुई के 5 गैजेट्स घर में बढ़ाते है पॉजिटिव एनर्जी और दूर करते हैं वास्तु दोष

धन लाभ के लिए किस दिशा में रखना चाहिए तिजोरी और किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

घर में गलत दिशा में लगाया गया आईना भी बन सकता है परेशानियों का कारण, इन बातों का रखें ध्यान

नमक से जुड़े ये 7 वास्तु टिप्स दूर करते हैं घर की निगेटिविटी और बढ़ाते हैं सुख-समृद्धि

वास्तु टिप्स: घर का मेन गेट पूर्व दिशा की ओर हो तो इन बातों का खास ध्यान रखें

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?