पारिवारिक और आर्थिक परेशानियों का कारण हो सकता है वास्तु दोष, ध्यान रखें ये आसान टिप्स

वास्तु शास्त्र में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने पर जोर दिया जाता है। घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने पर व्यक्ति को पारिवारिक और आर्थिक दोनों तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2021 3:36 AM IST

उज्जैन. वास्तु में कई ऐसी उपयोगी टिप्स बताई गई हैं, जिनका यदि ध्यान रखा जाए तो जीवन की बहुत सी परेशानियों से बचा जा सकता है। ये हैं वो टिप्स…

1. घर में नकारात्मकता के कारण क्लेश बढ़ने लगता है यदि आपको लगता है कि घर में नकारात्मकता बढ़ गई है तो प्रतिदिन पानी में थोड़ा सा नमक डालकर पोंछा लगाएं लेकिन इस बाते का ध्यान रखें कि गुरूवार के पानी में नमक न डालें।
2. यदि घर में पैसे की परेशानी चल रही है तो एक कांच की बोतल लेकर उसमें नमक भरकर रख दें। इससे धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति सही होने लगती है।
3. तिजोरी या धन स्थान को मां लक्ष्मी का वास माना गया है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें की धन स्थान के आसा-पास कूड़ा न रहे और न ही मकड़ी के जाले लगे हो। तिजोरी के पास कभी झाड़ू भी नहीं रखनी चाहिए। 
4. शयनकक्ष में पूजा घर नहीं बनाना चाहिए इससे घर में कलह की स्थिति उत्पन्न होती है। यदि स्थान नहीं है तो छोटा सा मंदिर ऐसे बनाएं कि वह सीधे आपके बिस्तर के पास या सामने न हो।
5. घर में नल हमेशा कसकर बंद करें। यदि नल से पानी टपकता है तो उसे तुरंत सही करवाएं। कहा जाता है कि फालतू पानी बहने से अनावश्यक खर्चे बढ़ते हैं। 
6. घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी भलि प्रकार से देखभाल करनी चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता और समृद्धि बनी रहती है। 
7. घर में कांटेदार या दूध निकलने वाले पौधे नहीं लगाने चाहिए। ये नकारात्मकता को बढ़ाते हैं।
8. वास्तु के अनुसार शयन कक्ष में कभी भी आइना सीधे पलंग के सामने या पीछे की ओर नहीं लगाना चाहिए। 

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

घर, दुकान या ऑफिस में लगाना चाहिए हंस की तस्वीर, इससे खत्म होती है निगेटिविटी

बाथरूम और शौचालय का साथ होना बढ़ाता है चंद्रमा और राहु के दोष, इससे बढ़ती है निगेटिविटी

वास्तु टिप्स: इन बातों का रखेंगे खास ध्यान तो घर का ऑक्सीजन लेवल रहेगा मेंटेन

फिटकरी के ये छोटे-छोटे उपाय दूर कर सकते हैं घर का वास्तु दोष व अन्य परेशानियां

कोरोना की निगेटिविटी से बचने के लिए और घर की पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए आजमाएं ये वास्तु टिप्स

जन्म कुंडली के इन ग्रहों से भी जान सकते हैं आप मकान के वास्तु दोष के बारे में

Share this article
click me!