Vastu Tips: घर की बालकनी में न रखें बेकार चीजें, इससे बढ़ती है निगेटिविटी, इन बातों का भी रखें ध्यान

अपने घर की बालकनी में बैठकर चाय पीने या अखबार पढ़ने का अलग ही मजा है। हालांकि सभी घरों में बालकनी (Balcony) नहीं होती, लेकिन वास्तु (Vastu Shastra) के अनुसार घर में बालकनी होने से कई फायदे हो सकते हैं। वास्तु में बालकनी को ऊर्जा का मुख्य प्रवेश द्वार भी माना जाता है।

उज्जैन. घर में बालकनी होने से कई फायदे होते हैं, लेकिन कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए तो बालकनी से घर का वास्तु भी बिगड़ सकता है और कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आगे जानिए घर की बालकनी से जुड़ी खास बातें…

बालकनी में न रखें घर का कबाड़ (Vastu Tips)
कई लोगों के घर में जगह कम होने की वजह से वो बालकनी का एक कोना घर के कबाड़ के लिए इस्तेमाल करते हैं। जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। कभी भी घर के कबाड़ के लिए या फिर स्टोर की तरह बालकनी का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से व्यर्थ की परेशानियां बढ़ती हैं और लड़ाइयां होती हैं।

बालकनी में रखें हरियाली (Vastu Tips)
बालकनी भले ही छोटी क्यों न हो, लेकिन इसमें पौधे अवश्य लगाने चाहिए। इससे घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है। बालकनी में भूलकर भी कांटों वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए। इससे निगेटिविटी फैलती है। संभव हो तो बालकनी में फूल वाले पौधे लगाएं, जिनमें सुगंध आती हो, इससे आपके घर हमेशा महकता रहेगा।

Latest Videos

इन बातों का भी रखें ध्यान
1.
बालकनी में प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। घर की सफाई के साथ बालकनी की नियमित सफाई भी जरूरी है।
2. यदि बालकनी पूर्व की तरफ मुख वाली है तो सूरज के प्रवेश द्वार (मुख्य द्वार के लिए वास्तु टिप्स) में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए।
3. वास्तुशास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार यदि आपका भवन पूर्वमुखी है,तो बालकनी पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए।
4. पश्चिम मुखी भवन में बालकनी को उत्तर या पश्चिम की दिशा में बनाना बेहतर माना जाता है।
5. उत्तर मुखी भवन में बालकनी को पूर्व या उत्तर दिशा में बनाना लाभदायक रहता है।
6. दक्षिणमुखी भवन में बालकनी को पूर्व या दक्षिण दिशा में बनाना लाभदायक साबित होता है।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

Feng shui tips: लाइफ में बार-बार आ रही हैं परेशानियां तो आजमाएं फेंगशुई के ये आसान टिप्स

पैसों की तंगी का कारण बन सकते हैं ये 3 वास्तु दोष, जानिए कैसे बचें इनसे

Vastu Tips: छोटे-छोटे वास्तु दोष के कारण घर-परिवार में रोज होते हैं विवाद, ध्यान रखें ये बातें

Vastu के इन 3 उपायों से दूर हो सकती है घर की निगेटिविटी, बनी रहेगी सकारात्मकता

Vastu Tips: घर में रोज इन 3 स्थानों पर लगाएं दीपक, दूर होगी पैसों की तंगी और घर आएगी सुख-समृद्धि

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल