वास्तु टिप्स: फर्नीचर खरीदते या बनवाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

घर का फर्नीचर भी वास्तु को प्रभावित करती है। फर्नीचर कैसा होना चाहिए, किस लकड़ी का बना होना चाहिए और किस तिथि व नक्षत्र में खरीदना चाहिए। इसके बारे में भी वास्तु शास्त्र में विस्तार से बताया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2021 2:31 AM IST

उज्जैन. गलत डिजाइन का फर्नीचर घर के वास्तु को बिगाड़ सकता है। इसका असर घर के सभी सदस्यों पर पड़ सकता है। जानिए फर्नीचर से जुड़ी कुछ खास वास्तु टिप्स…

1. घर में अधिक फर्नीचर नहीं होना चाहिए। किसी भी रूम में जरूरत से ज्यादा और कमरे में जगह की तुलना में फर्नीचर की मात्रा ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इससे उस कमरे में नकारात्मक ऊर्जा ज्यादा हो जाती है।
2. मंगलवार, शनिवार, अमावस्या, अष्टमी तिथि या कृष्ण पक्ष में फर्नीचर कभी नहीं खरीदना चाहिए।
3. फर्नीचर हमेशा शीशम, अशोक, सागवान, साल, अर्जुन या नीम की लकड़ी का बना होना चाहिए। पीपल, बरगद, चंदन का फर्नीचर नहीं होना चाहिए।
4. हल्के फर्नीचर हमेशा उत्तर और पूर्व दिशा में रखना चाहिए। जबकि भारी फर्नीचर दक्षिण और पश्चिम दिशा में रखा जाना चाहिए।
5. अंडाकार डायनिंग टेबल कैश फ्लो रोकती है और उस पर भोजन करने वाले परिवार वालों की आपस में बनती नहीं है।
6. स्टील के फर्नीचर ऑफिस के लिए ठीक होते हैं। फर्नीचर खिले रंगों वाले होना चाहिए। डल और बोरिंग रंग वाले फर्नीचर नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं।
7. सम संख्या में कोनों वाले फर्नीचर शुभ माने गए हैं। विषम संख्या वाले फर्नीचर अशुभ होते हैं।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

घर की नकारात्मक ऊर्जा कम करती है क्रिस्टल बॉल, परेशानियां दूर करने के लिए आजमाएं ये टिप्स

घर का ड्राइंग रूम होता है बहुत खास, रखें इन 8 बातों का ध्यान, वास्तु दोष से बच सकते हैं

घर में इन स्थानों पर होता है राहु का प्रभाव, यहां गंदगी होने से लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां

बहुत ही आसान हैं ये 8 वास्तु टिप्स, दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां

मेन डोर बनवाते समय ध्यान रखें ये बातें, इससे दूर हो सकते हैं घर के वास्तु दोष

घर और दुकान में फेंगशुई का कछुआ रखना होता है शुभ, जानिए इसके फायदे

वास्तु टिप्स: घर में खिड़कियां जरूर होना चाहिए, इन्हें बनवाते समय इन बातों का भी रखना चाहिए खास ध्यान

जिस घर पर होता है गुरु ग्रह का प्रभाव, वहां रहने वाले लोगों को मिलते हैं शुभ फल

वास्तु टिप्स: किस दिशा के कमरे या दीवार पर में कौन-सा रंग करना चाहिए?

किचन में हो वास्तु दोष तो करना पड़ता है अनेक परेशानियों का सामना, आजमाएं ये टिप्स

वास्तु टिप्स: घर में किस जगह लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर और कहां नहीं?

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख दूर कर सकते हैं ऑफिस का वास्तु दोष

हमारे भाग्य पर भी बुरा असर डालता है घर का वास्तु दोष, इससे बचने के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान

वास्तु टिप्स: किस दिशा में होनी चाहिए घर की खिड़कियां और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

पति पत्नी में होता है विवाद तो घर में रखें फेंगशुई के लव बर्डस, लाइफ में बना रहेगा रोमांस

वास्तु टिप्स: अगर आपके घर का मुख्य दरवाजा उत्तर की ओर है तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Share this article
click me!