वास्तु शास्त्र में बताई गई बातों और नियमों को ध्यान में रखा जाए तो जीवन की कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। अगर आप धन की तंगी से जूझ रहे हैं, तो वास्तु शास्त्र में इससे छुटकारा पाने के लिए भी उपाय बताए गए हैं।
उज्जैन. क्या आप जानते हैं घर में दर्पण का प्रयोग वास्तु के अनुसार करने से आप धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। जानिए इससे जुड़ी खास बातें…
1. यदि आपके घर में धन संबंधित समस्याएं चल रही हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की डाइनिंग टेबल के सामने इस तरह से दर्पण लगाएं कि उसमें पूरी डाइनिंग टेबल दिखे। मान्यता है कि इससे घर में धन संबंधित समस्याएं नहीं होती हैं।
2. धन संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए घर में उत्तर और पूर्व दिशा की दीवार की ओर दर्पण लगाना चाहिए। इससे व्यवसाय में आने वाली धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं।
3. बेडरूम के दरवाजे के ठीक सामने दर्पण लगाने से घर में चल रही धन संबंधित समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं। यदि आपके घर में किसी प्रकार से धन संबंधित समस्याएं चल रही हैं तो दर्पण के इस उपाय को आजमा सकते हैं।
4. मेन गेट के ठीक सामने कभी दर्पण नहीं लगाना चाहिए। इससे आपके जीवन में धन संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं।
5. घर में कभी भी आमने-सामने दो दर्पण नहीं लगाने चाहिए। इससे आपसी टकराव और कलह बढ़ती है।
6. शयनकक्ष में कभी भी पलंग के सामने या पलंग के ठीक पीछे दर्पण नहीं लगाना चाहिए। इससे पति-पत्नी में अनबन हो सकती है।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
रात में बार-बार खुलती हैं नींद तो ये वास्तु दोष हो सकते हैं इसका कारण, ध्यान रखें ये बातें
घर के आंगन में या आस-पास नहीं लगाने चाहिए ये पौधे, इनसे बढ़ सकती है निगेटिविटी
वास्तु टिप्स: घर में कहां होना चाहिए जूते-चप्पल रखने का स्थान, किन बातों का रखें ध्यान?
घर और ऑफिस में रखना चाहिए गाय का ये खास शो-पीस, इससे बनते हैं संतान प्राप्ति के योग
नैऋत्य कोण का स्वामी है राहु, इस दिशा में दोष होने पर मिलते हैं अशुभ फल, रखें इन बातों का ध्यान