Vinayaki Chaturthi June 2022: 3 जून को इस विधि से करें विनायकी चतुर्थी व्रत, ये हैं शुभ मुहूर्त और आरती

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक महीने के दोनों पक्षों में चतुर्थी तिथि आती है। इस तरह एक माह में दो चतुर्थी का योग बनता है। इन दोनों ही चतुर्थी तिथि पर भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाती है।
 

उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायकी चतुर्थी (Vinayaki Chaturthi June 2022) के नाम से जाना जाता है। इन दोनों ही तिथि पर भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत-पूजा की जाती है। इस बार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 3 जून, गुरुवार को है। इस दिन विनायकी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। इस दिन भगवान श्रीगणेश के साथ-साथ शाम को चंद्रमा की पूजा भी करनी चाहिए। इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस चतुर्थी को संकट दूर करना वाला बताया गया है। आगे जानिए विनायकी चतुर्थी की व्रत विधि, शुभ मुहूर्त व अन्य खास बातें…

विनायक चतुर्थी के शुभ मुहूर्त (Vinayaki Chaturthi June 2022 Shubh Muhurat)
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 02 जून, गुरुवार को रात 12.17 से शुरू होगी, जो अगले दिन 03 जून, शुक्रवार को 02.41 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर विनायक चतुर्थी व्रत 03 जून को किया जाना श्रेष्ठ रहेगा। इस दिन पूजा का मुहूर्त सुबह 10.56 से दोपहर 01.43 तक रहेगा। 

ये है विनायकी चतुर्थी की पूजा विधि (Vinayaki Chaturthi June 2022 Puja Vidhi)
- विनायकी चतुर्थी की सुबह यानी 3 जून को जल्दी उठकर स्नान आदि काम करें और इसके 
बाद पीले या लाल रंग के वस्त्र पहनकर व्रत का संकल्प लें। इसके बाद सबसे पहले पूजा स्थल की साफ-सफाई करें। 
- लाल रंग के आसन पर गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर उनके सामने घी का दीपक जलाएं और सिंदूर से तिलक करें। इसके बाद गणेश जी को फल-फूल और तिल के पकवानों का भोग लगाएं। पूजा में गणेश जी को 21 दूर्वा की गांठे विभिन्न नामों को बोलते हुए अर्पित करें। अंत में आरती कर प्रसाद भक्तों में बांट दें।
- विनायकी चतुर्थी का व्रत शाम को चंद्रदेव को अर्घ्य देते हुए पूरा करें। इस दिन सामर्थ्य अनुसार दान करने का विशेष महत्व होता है। इस प्रकार सच्चे मन से विनायकी चतुर्थी का व्रत करेन से से आपके सभी संकट दूर हो सकते हैं।

Latest Videos

भगवान श्रीगणेश की आरती
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी,
माथे सिन्दूर सोहे, मूस की सवारी। 
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा।। ..
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया,
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया। 
'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।। 
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा .. 
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा। 
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी। 
कामना को पूर्ण करो जय बलिहारी।

 

ये भी पढ़ें-

ये 4 कारण उड़ा सकते हैं किसी की भी रातों की नींद, हमेशा बनी रहती है बैचेनी


Shani Vakri In June 2022: शनि की चाल बदलने से बाजार में आएगा उछाल, आपदा से हो सकती है जन-धन की हानि

Planet Transit In June 2022: 4 जून को बुध की बदलेगी चाल, किस राशि पर कैसा होगा असर? जानिए राशिफल से

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना