किसी विशेष काम के लिए जाते समय ये चीजें दिखना होता है अपशकुन, ध्यान रखें ये बातें

हिंदू धर्म में शकुन-अपशकुन को लेकर कई मान्यताएं हैं। आज भी लोग किसी खास काम के लिए घर निकलते समय मुहूर्त का विशेष ध्यान रखते हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2021 4:27 AM IST

उज्जैन. शकुन शास्त्र में ऐसी बहुत-सी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें सुबह या घर से निकलते समय देखना अपशकुन माना जाता है। कहते हैं कि यदि किसी कार्य से जाते समय ये चीजें दिख जाएं हो सके तो कार्य को टाल देना चाहिए। आगे जानिए कौन-सी हैं वे चीजें जिन्हें देखना शुभ नहीं माना जाता है…

1. यदि आप किसी काम से जा रहे हैं या फिर कहीं यात्रा के लिए निकल रहे हैं और सामने खाली बर्तन या फिर खाली बाल्टी दिख जाए तो यह अशुभ माना जाता है। इससे आपको बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। कहते हैं कि यदि ऐसा हो तो कुछ समय के लिए रुक जाना चाहिए।
2. दर्पण को लेकर शुभ और अशुभ दोनों तरह की मान्यताएं हैं। कुछ लोगों का मानना होता है कि यदि दर्पण अचानक टूट जाए तो आपके जीवन में आने वाली परेशानी उस पर ही टल गई है लेकिन वहीं कुछ लोग दर्पण का टूटना शुभ नहीं मानते हैं। यदि सुबह-सुबह के दर्पण टूट जाए तो ये बेहद ही अशुभ माना जाता है।
3. सुबह या फिर शाम को कुत्ते और बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई देना बेहद ही अशुभ संकेत माना जाता है। यदि आप किसी काम से बाहर जा रहे हैं और आपको बिल्लियां या फिर कुत्ते लड़ते हुए मिल जाएं तो यह किसी अनहोनी का संकेत माना जाता है। ये आपको आने वाले खतरे के प्रति आगाह करता है।
4. यदि आप सुबह के समय काम से जा रहे हैं और घर से निकलते ही रास्ते में यदि आपको बालों का गुच्छा पड़ा हुआ मिले तो माना जाता है कार्य में रुकावट आ सकती है। यदि ऐसा होता है तो उस रास्ते से नहीं जाना चाहिए।
5. वैसे तो दूध का भगोने में से उबलकर गिरना एक स्वाभाविक की क्रिया है लेकिन सुबह-सुबह यदि आप किसी काम से बाहर जा रहे हैं और दूध उबलकर रसोई में जमीन पर गिर जाए तो यह शुभ नहीं माना जाता है। यह दुर्घटना का संकेत देता है। यदि ऐसा होता है तो उस बाहर नहीं जाना चाहिए।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

26 मई को वैशाख पूर्णिमा पर करें पीपल के ये आसान उपाय, दूर हो सकते हैं ग्रह और पितृ दोष

रोज करें गोपाल सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ, हर काम में मिलेगी सफलता और दूर हो सकती हैं परेशानियां

लाल किताब के ये छोटे-छोटे आसान उपाय छुटकारा दिला सकते हैं आपको बीमारियों से

जन्म कुंडली में है अल्पायु योग तो करें ये उपाय, बच सकते हैं अकाल मृत्यु से

आटे के इन 4 उपायों से दूर हो सकती है पैसों से जुड़ी परेशानी और जीवन में आती है सुख-समृद्धि

Share this article
click me!