सार

हमारे जीवन में बीमारियों का आना-जाना लगा रहता है। कुछ बीमारियां जल्दी ठीक हो जाती हैं तो कुछ लंबे समय तक बनी रहती हैं। इन बीमारियों का कारण ग्रहों की अशुभ स्थिति भी हो सकती हैं।

उज्जैन. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो लगातार एक के बाद एक बीमारी का शिकार होते चले जाते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए लाल किताब में छोटे-छोटे आसान उपाय बताए गए हैं। ये उपाय करने से रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं…

1. रात को सोते समय सिरहाने के नीचे कुछ रुपए-पैसे रखकर सोएं और अगले दिन उठकर वो पैसे किसी जरूरतमंद व्यक्ति या सफाईकर्मी को दे दें।
2. ब्लड प्रेशर से परेशान हैं तो रात को सोते समय सिरहाने पानी भरा बर्तन रख कर सोएं और अगले दिन कीकर या किसी काटें वाले पौधे की जड़ में सारा जल डाल दें।
3. कान की बीमारी के लिए काले-सफेद तिल सफेद और काले कपड़े में बांधकर जंगल या किसी सुनसान जगह पर गाड़कर आ जाएं।
4. यदि आंखों में पीड़ा हो तो शनिवार को चार सूखे नारियल और तांबे के सिक्के नदी में प्रवाहित करें।
5. शुगर, जोड़ों का दर्द, मूत्र रोग, रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्या के लिए काले कुत्ते की सेवा करें।
6. बुखार न उतरें तो तीन दिन लगातार गुड़ और जौ सूर्यास्त से पूर्व मंदिर में रख आएं।
7. शनि संबंधी रोग से बचने के लिए शनिवार को छाया दान करें।
8. दोनों कान छिदवाकर उसमें सोने का तार 43 दिन तक डाल कर रखें। इससे राहु और केतु संबंधी दोष व रोग दूर होते हैं।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

जन्म कुंडली में है अल्पायु योग तो करें ये उपाय, बच सकते हैं अकाल मृत्यु से

आटे के इन 4 उपायों से दूर हो सकती है पैसों से जुड़ी परेशानी और जीवन में आती है सुख-समृद्धि

लाल किताब: शुक्र के कारण जीवन में मिलती है सुख-सुविधाएं, इसे मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

लाल किताब: कर्ज से छुटकारा पाने और धन लाभ के लिए करें इन 3 में से कोई 1 उपाय

लाल किताब: जन्म कुंडली में जिस भाव में हो शनि, उसी के अनुसार करें ये आसान उपाय