करवा चौथ पर राशि अनुसार करें गणेश पूजा और उपाय, किस्मत दे सकती है साथ

धर्म ग्रंथों के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 4 नबंवर, बुधवार को है। अगर इस तिथि पर श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो किसी की भी किस्मत चमक सकती है। 

उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 4 नबंवर, बुधवार को है। इस दिन भगवान श्रीगणेश, चंद्रमा व पति का पूजन व दर्शन किया जाता है। पुराणों के अनुसार चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान श्रीगणेश हैं इसलिए अगर इस तिथि पर श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो किसी की भी किस्मत चमक सकती है। 

मेष राशि
भगवान श्रीगणेश को हल्दी के जल में दूर्वा डालकर चढ़ाएं। ऐसी गणेश उपासना से समस्त विघ्न संकट का निवारण होता है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है।

Latest Videos

वृषभ राशि
श्रीगणेश को सफेद फूल पर इत्र लगाकर नौ दूर्वा के साथ सफेद लड्डू का भोग लगाएं। 

मिथुन राशि
श्रीगणेश की कृपा प्राप्त करने के लिए दूर्वा की माला बनाकर ऊँ श्री गं गणाधिपतये नम: 108 बार उच्चारण करके चढ़ाना चाहिए

कर्क राशि 
श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए सफेद आंकड़े के पुष्प की माला बनाकर साथ में दूर्वा की जड़ बांधकर अर्पित करें। 

सिंह राशि 
श्रीगणेश पर 108 दूर्वा कुंकुम में कर के चढ़ाएं और गुड़ की 11 गोली बनाकर भोग लगाएं।

कन्या राशि 
हरे मूंग 108 संख्या में श्री गणेशजी की प्रतिमा पर चढ़ाएं। श्री वक्रतुण्डाय नम: मंत्र का जाप करें।

तुला राशि 
भगवान श्रीगणेश को मोदक का भोग लगाएं, साथ ही फूल और दूर्वा भी अर्पित करें।

वृश्चिक राशि 
श्रीगणेश को लाल रंग से रंगे चावल अर्पण करें। साथ ही श्री विघ्नहरण संकट हरणायनम: का जाप करें जिससे समस्त मनोकामना परिपूर्ण हो सके।

धनु राशि 
हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: बोलकर चढ़ाएं। 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप करके चढ़ाएं।

मकर राशि 
भगवान श्रीगणेश को काले तिल अर्पण करें। दूर्वा व लाल रंग के फूल पर इत्र लगाकर श्री गणेशाय नम: का जप करके श्री गणेशजी को अर्पण करें। जिससे समस्त विघ्न का निवारण हो सके।

कुंभ राशि
भगवान श्रीगणेश को हल्दी का तिलक लगाएं और ऊँ गं गणपतयै नम: का जप करें। इससे आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।

मीन राशि 
हल्दी की जड़ पर आठ बार ऊं गं गं गं गं गं श्री गजाय नम: लिखकर भगवान श्री गणेशजी के मस्तक पर अर्पण करें। इससे आपका कल्याण होगा।

करवा चौथ स्पेशल ये भी पढ़ें

जानिए करवा चौथ व्रत और पूजा विधि , चतुर्थी तिथि का महत्व और कथा

करवा चौथ पर करें श्रीगणेश के अलग अलग रूपों की पूजा, हो सकता है हर समस्या का समाधान

करवा चौथ पर महिलाएं ध्यान रखें यह 5 बातें, घर में बनी रहेगी सुख समृद्धि

करवा चौथ: राशि अनुसार दें उपहार और पहनें कपड़े, दांपत्य जीवन में बनी रहेगी खुशहाली

4 नवंबर को करवा चौथः भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के ये हैं 6 उपाय

करवा चौथ 4 नवंबर को : इस शहर में है देश का एकमात्र चौथ माता का मंदिर, जानें इस 500 साल पुराने मंदिर की खासियत

करवा चौथ SPL: छलनी से पति का मुंह देखना और करवे से पानी क्यों पीती हैं पत्निया, जानें इसके पीछे का कारण

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग