शुरू हुई मुखबिर रोजगार योजना, घर बैठे करें मुखबिरी और कमाइए हजारों रुपए

उत्तरप्रदेश के बलरामपुर की मित्र पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए "मुखबिर रोजगार योजना" की शुरुआत की है।

rohan salodkar | Published : Jul 5, 2019 9:15 AM IST / Updated: Jul 12 2019, 02:47 PM IST

बलमरापुर। उत्तरप्रदेश के बलरामपुर की मित्र पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए "मुखबिर रोजगार योजना" की शुरुआत की है। इसके तहत बलरामपुर जिले में तैनात एसपी देवरंजन वर्मा ने अपराध और अपराधियों की सूचना देने वाले को हजारों रुपए इनाम देने की घोषणा की है। इसके तहत कुछ चुनिंदा जगहों पर पुलिस ने पोस्टर भी चस्पा किए हैं। 

बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देवरंजन ने जिले में एक पम्पलेट जारी कर मुखबिर योजना की शुरुआत की है इसके तहत 'घर बैठे हजारों रुपए कमाने की रूपरेखा तैयार की गई है। मुखबिर रोजगार योजना के तहत बलरामपुर पुलिस को अपराधियों के बारे में सूचना देंने पर हजारों रुपयों का इनाम दिया जाएगा। फ़िलहाल बलरामपुर पुलिस का यह पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल है। इस योजना के तहत एक चोरी की गाड़ी पकड़वाने पर 1 हजार रुपए का नकद इनाम वहीं एक कट्टा (तमंचा) पकड़वाने पर भी एक हजार का इनाम अगर किसी ने अवैध पिस्टल या रिवाल्वर पकड़वाई तो उसे 5 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा।

Latest Videos

मुखबिर को यह सूचना पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को मोबाइल पर देनी होगी। एसपी के मुताबिक सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी इतना ही नहीं सूचना सही पाए जाने पर नकद या बैंक अकाउंट में इनाम की राशि जमा करा दी जाएगी। इस योजना का लाभ अबतक करीब 8 मुखबिरों को मिल चुका है और उनकी मुखबरी से सहारनपुर में हुई ट्रक चोरी सहित कई मामलों में पुलिस को सूचना के आधार पर कामयाबी मिल चुकी है।

मुखबिर रोजगार योजना का दिख रहा असर

पिछले महीने ही जिले के कप्तान बने देव रंजन वर्मा ने मुखबिर रोजगार योजना की शुरुआत की। इसके तहत पुलिस गांव-गांव में जाकर इस योजना की मुनादी भी करवा रही है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपराध की सूचना देकर घर बैठे ही हजारों कमा सकता है। इस योजना का असर भी देखने को मिल रहा। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कुछ ही दिन पहले शुरू हुई इस योजना से अब तक 6-7 मामले पुलिस ने वर्क आउट किए हैं। जिनमें प्रमुख मामला था सहारनपुर से एक ट्रक चोरी का, इस मामले में मुखबिर को 10 हजार रुपए का नकद इनाम भी दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024