बकरीद के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसके लिए जिलों के अफसरों को सेक्टर स्कीम लागू कर प्रबंधन करने को कहा गया है। साथ ही प्रतिबंधित पशुओं की कर्बानी होने पर थानेदार जिम्मेदार होंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद कानून प्रशासन कमर कसे हुए है। इसलिए आगामी त्योहार व बकरीद के अवसर पर कड़ी नजर बनाए हुए है। रविवार को बकरीद है, इसको ध्यान में रखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि बकरीद को देखते हुए 11 जिले संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। जिसमें से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिले साथ ही पूर्वी यूपी और मध्य उत्तर प्रदेश के जिले भी शामिल है। इन जगहों पर विशेष रूप से केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में 28260 मस्जिदों और ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की जाएगी। इसे लेकर सभी जिलों के पुलिस अफसरों को लगातार भ्रमणशील रहने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
वरिष्ठ अधिकारी जिलों में करेंगे भम्रण, 1539 क्विक रिस्पांस टीम तैनात
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार आगे कहते है कि राज्य के कुल 1500 थाना क्षेत्रों में 2167 स्थल संप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं, जहां खास नजर रखी जा रही है। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 2422 सेक्टर बनाए गए हैं और 1539 क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती भी की गई है। साथ ही पीएसी की 152 कंपनी पुलिस मुख्यालय स्तर से उपलब्ध कराई गई है। इन सबके अलावा रेंज और जोन स्तर से भी फोर्स जिलों को उपलब्ध कराई जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को भ्रमणशील रहने के लिए कहा गया है और सभी जिलों के पुलिस कप्तानों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी भी हाल में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न होने पाए। अगर ऐसा कुछ हुआ तो इसके लिए थानेदार जिम्मेदार होंगे।
आगामी त्योहारों के लिए अर्ध सैनिक बलों की मांग, सीएम ने दी शुभकामनाएं
राज्य में आगामी त्योहारों को लेकर कुल 24 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की मांग की गई है। इसमें से बकरीद के लिए 11 कंपनी बल मिल भी गया है। सूत्रों का कहना है कि आगामी कांवड़ यात्रा, अयोध्या के सावन मेले, नागपंचमी और मोहर्रम के लिए भी अतिरिक्त केंद्रीय बल की मांग की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्र्तमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ईद-उल-अजहा मनाने की अपील भी की है। वहीं राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-अजहा के त्योहार को सभी लोग मिल-जुल कर तथा सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं।
मेरठ: तेज धमाके के साथ फटे केमिकल से भरे कई ड्रम, देर रात तक उठती रहीं आग की लपटें
लखनऊ पहुंचा मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर, पिपराघाट में होगा अंतिम संस्कार