
मेरठ: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई ऐसे मामले आए है कि अचानक से फैक्ट्री में आग लग गई हो। जिसकी वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल जाए। ऐसा ही एक मामला यूपी के जिले मेरठ से सामने आया है। जहां केमिकल की फैक्ट्री में भयावह हादसा हुआ। शनिवार की देर रात कुंडा में एक केमिकल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में रखे केमिकल से भरे ड्रम धमाकों के साथ फटने लगे। जिससे आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई। हादसे की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फायरकर्मी आग को बुझाने में जुट गए।
फैक्ट्री में आग लगने का दूसरा हादसा
शहर के परतापुर इलाके में धागे की फैक्ट्री में आग का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि शनिवार की देर रात कुंडा में हादसा होने से सनसनी फैल गई। शनिवार की देर रात परतापुर थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में करीब 12.30 बजे शैलेंद्र रस्तोगी निवासी सम्राट पैलेस नौचंदी की केमिकल की फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में अपना भयावह रूप ले लिया और फैक्टरी में रखे केमिकल के ड्रम एक के बाद एक फटने लगे। वहीं धमाकों की गूंज से परतापुर इलाका दहल गया।
आग लगने का कारण नहीं हुआ है स्पष्ट
कुंडा गांव में केमिकल की फैक्टरी में आग लगने की जानकारी लगने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इतना ही नहीं परतापुर, टीपी नगर समेत कई थानों की पुलिस भी कुंडा में पहुंची। इस हादसे में अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय का कहना है कि फायर कर्मी आग को बुझाने में लगे हुए हैं। केमिकल में आग लगने के चलते वहां पर आग ने भीषण रूप ले लिया है। रात दो बजे तक आग की लपटें उठती रही और फायर बिग्रेड की टीम आग को बुझाने में जोरो शोरो से प्रयास करने में लगी रही। लेकिन आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
लखनऊ पहुंचा मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर, पिपराघाट में होगा अंतिम संस्कार
इस वजह से साधना गुप्ता को लकी मानते थे मुलायम सिंह यादव
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।