यूपी में कोरोना से 2 मौत, चुनौती भरे होंगे 12 दिन, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता,PM करेंगे आज CM संग मीटिंग


आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास से पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे। कोरोना से जंग में चौबीसों घंटे काम कर रही योगी आदित्यनाथ सरकार आश्वस्त है कि उसकी व्यवस्थाएं काफी बेहतर हैं। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।

Ankur Shukla | Published : Apr 2, 2020 5:09 AM IST / Updated: Apr 02 2020, 03:13 PM IST

लखनऊ  (Uttar Pradesh) । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के कारण यूपी में स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गईं। कोराना वायरस के दो मरीजों की मौत और पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 117 होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, क्योंकि देश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अगले 14 दिनों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है, ताकि इस चुनौती से निपटा जा सके।

पीएम के साथ सीएम मीटिंग
आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास से पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे। कोरोना से जंग में चौबीसों घंटे काम कर रही योगी आदित्यनाथ सरकार आश्वस्त है कि उसकी व्यवस्थाएं काफी बेहतर हैं। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।

यह की गई तैयारी
नोएडा और मेरठ जहां सर्वाधिक मरीज सामने आ रहे हैं। वहां क्लस्टर बनाकर मरीजों की गहन निगरानी की जाएगी। ग्राम प्रधानों, पार्षदों और एनजीओ की मदद से विदेश और अन्य राज्यों से आने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग और नगर क्षेत्र में नगर विकास विभाग ऐसे लोगों को सूची तैयार करेगा। जिलों में बने आश्रय गृह में रह रहे लोगों की स्क्रीनिंग करने और उन्हें 14 दिनों के बाद ही घर भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं।

प्रमुख सचिव ने दिया सभी डीएम को निर्देश
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एक मार्च के बाद यूपी आने वाले सभी विदेशी यात्रियों के होम क्वारंटाइन का कड़ाई से पालन कराया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक एप भी डवलप किया है। ऐसे लोग मोबाइल एप पर अपनी रिपोर्ट प्रतिदिन अपलोड करेंगे। ऐसे व्यक्ति जिनके पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं है वह राज्य नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1800-180-5145 पर संपर्क 

यह दिए गए निर्देश
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूकता बढ़ाने, बार बार हाथ धोने के लिए संस्थाओं द्वारा गरीबों को साबुन उपलब्ध कराने, संदिग्ध मरीजों के जांच नमूने प्राथमिकता के आधार पर भेजने और आइसोलेशन व क्वारंटाइन बेड को पूरी तरह क्रियाशील रखने के साथ स्वास्थ्य विभाग में पति-पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर किसी एक की ही ड्यूटी कोविड-19 अस्पताल में लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!